Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Samsung Galaxy Tab S9, S9 Plus और S9 Plus Ultra हुए लॉन्च, जानें भारत में क्या होगी कीमत?

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट सियोल में आयोजित किया गया था। सैमसंग के फैंस पिछले काफी दिनों से इन टैबलेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तीनों ही टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 27, 2023 8:41 IST
Samsung, Galaxy Z Flip5, Galaxy Z Fold5, foldable devices, samsung unpacked event, samsung unpacked- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के सभी नए टैबलेट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।

Samsung Galaxy Tab S9 series launched: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट में तीन धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए। सैमसंग के नए गैलेक्सी टैब सीरीज में Tab S9, Tab S9 Plus और Tab S9 Ultra शामिल हैं. अगर आप एक प्रीमियम और फ्यूचर प्रूफ टैबलेट लेना चाहते हैं तो आप इनकी तरफ जा सकते हैं। तीनों ही गैलेक्सी टैब में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है। 

आपको बता दें कि सैमसंग ने कल बुधवार को Galaxy Unpacked इवेंट सियोल में आयोजित किया था। सैमसंग के फैंस पिछले काफी दिनों से इन टैबलेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तीनों ही टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि टैबलेट की ये नई सिरीज टैबलेट सेगमेंट को एक नई ऊंचाई देगा।

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज की कीमत

सैमसंग की तरफ से आने वाले Tab S9, Tab S9 Plus और Tab S9 Ultra प्रीमियम डिवाइस हैं। अगर इनकी कीमत की Galaxy Tab S9 को 799 डॉलर यानि 65,553 रुपये, S9 Plus को कंपनी ने 999 डॉलर यानि 81,962 रुपये और सबसे अपर मॉडल S9 Plus Ultra को 1,199 डॉलर यानि 98,371 रुपये में लॉन्च किया है। बता दें कि अभी ये ग्लोबल प्राइस है। ये तीनों टैबलेट भारत में किस प्राइस रेंज में लॉन्च होंगे इसका कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। 

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

  1. सैमसंग Galaxy Tab S9 में यूजर्स को 11 इंच की डिस्प्ले मिलती है। 
  2. Galaxy Tab S9 Plus में 12.4 इंची जबकि Galaxy Tab S9 Ultra में 14.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 
  3. सभी टैबलेट में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है। 
  4. सीरीज के बेस मॉडल में बैक और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया गया है। जिसमें 13 और 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  5. Tab S9 Plus में यूजर्स को 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरा मिलते हैं। वहीं टॉप मॉडल Tab S9 Plus Ultra में 12 + 8 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरा जबकि फ्रंट में 12+12 मेगापिक्सल के दोकैमरा मिलते हैं।
  6. Tab S9 में 8, 400mAh की बैटरी, Tab S9 Plus में 10,090mAh की बैटरी और टॉप मॉडल Tab S9 Plus Ultra में 11,200mAh की बैटरी मिलती है।
  7. सैमसंग ने तीनों ही टैबलेट में S-Pen का भी सपोर्ट दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से टैबलेट में कुछ भी डिजाइन या फिर लिख सकते हैं। 
  8. Tab S9 Plus Ultra में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा ।

यह भी पढ़ें- VI को टॉप पर पहुंचा देगा ये धमाकेदार प्लान, एक के खर्च में दो लोग उठाएंगे फ्री कॉलिंग और डाटा का फायदा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement