Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple Music के 10 करोड़ से ज्यादा गाने सुनें फ्री, इस कंपनी के यूजर्स को 4 महीने सब्सक्रिप्शन मुफ्त, यूजर्स के आ गए मजे

Apple Music के 10 करोड़ से ज्यादा गाने सुनें फ्री, इस कंपनी के यूजर्स को 4 महीने सब्सक्रिप्शन मुफ्त, यूजर्स के आ गए मजे

ये डीटीएच अपने ग्राहकों को Apple Music के माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा गाने, चुनिंदा प्लेलिस्ट और लाइव रेडियो तक आसान पहुंच वो भी फ्री दिला रहा है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 06, 2026 11:51 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 11:57 pm IST
Apple Music- India TV Hindi
Image Source : MUSIC.APPLE.COM एप्पल म्यूजिक

Apple Music Free Subscription: क्या आपने सोचा है कि आपके डीटीएच सब्सक्रिप्शन के साथ आपको Apple Music के 10 करोड़ से ज्यादा गाने फ्री में सुनने का मौका मिल सकता है? अगर नहीं तो जानें कि ऐसा हो रहा है क्योंकि भारत की ये डीटीएच और मोबाइल ऐप प्रोवाइडर फाइबर, ब्रॉडबैंड कंपनी अपने यूजर्स को ये कमाल का ऑफर दे रही है।  

टाटा प्ले के के सब्सक्राइबर्स को 4 महीने का एप्प्ल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन फ्री

टाटा समूह के टाटा प्ले के सब्सक्राइबर्स को 4 महीने का एप्प्ल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि कॉम्पिलीमेंटरी ऑफर इसके सभी प्लेटफॉर्म और प्लान पर उपलब्ध रहने वाले सभी सब्सक्राइबर्स के लिए एप्लीकेबल रहेगा। इसमें टाटा प्ले बिंज,टाटा प्ले मोबाइल ऐप और टाटा प्ले फाइबर शामिल हैं। ये ऑफर डायरेक्ट-टू-होम सब्सक्राइबर्स और ओटीटी यूजर्स के साथ इसके ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए भी अवेलेबल रहेगा।

यह ऑफर ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू और सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। इसके तहत टाटा प्ले अपने ग्राहकों को Apple Music के माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा गाने, चुनिंदा प्लेलिस्ट और लाइव रेडियो तक आसान पहुंच दिला रहा है और अब यह Tata Play प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी उपलब्ध है।

Apple Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन कैसे हासिल करें?

  1. अपने फोन में Tata Play Mobile या Tata Play Binge ऐप खोलें।
  2. Apple Music के प्रमोशनल ऑफर बैनर पर टैप करें।
  3. 'एक्टिवेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर टैप करें।
  4. अब आपको Apple Music की वेबसाइट या ऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  5. अपने Apple ID से लॉग इन करें और सदस्यता एक्टिवेट करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

कैसे ले पाएंगे इस प्लान का लाभ

टाटा प्ले ने बताया है कि यूजर्स को एक प्रोमो कोड मिलेगा जिसका यूज वे एप्पल म्यूजिक वेबसाइट पर चार महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल करने के लिए कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन पीरीयड खत्म होने के बाद यूजर्स से ऑटोमैटिक रूप से 119 रुपये प्रति माह का चार्ज लिया जाएगा। हालांकि अगर आप इसे नहीं देना चाहते हैं तो चार्ज से बचने के लिए यूजर्स को चार महीने की अवधि खत्म होने से पहले सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा। मौजूदा एप्पल म्यूजिक ग्राहकों को 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, जबकि नए यूजर्स चार महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए एलिजिबिल होंगे।

ये भी पढ़ें

Nothing Phone 3a Lite बेहद सस्ती कीमत पर, इस जगह मिल रहा भर-भर के डिस्काउंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement