Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo Y28 5G Launched in India: वीवो ने लॉन्च किया 16GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

Vivo Y28 5G Launched in India: वीवो ने लॉन्च किया 16GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

Vivo Y28 5G Launched in India: वीवो ने चुपके से एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। वीवो ने यह स्मार्टफोन Y सीरीज में पेश किया है। फोन में 50MP कैमरा, 16GB तक RAM का सपोर्ट, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 08, 2024 14:52 IST, Updated : Jan 08, 2024 14:58 IST
Vivo Y28 5G- India TV Hindi
Image Source : VIVO INDIA Vivo Y28 5G को भारत में लॉन्च किया गया है।

Vivo Y28 5G Launched in India: वीवो ने Y सीरीज का एक और सस्ता 5G भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपने ऑफिशियल ई-स्टोर पर लिस्ट किया है। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB में आता है। इसके RAM को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं वीवो के इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत आदि के बारे में...

सस्ते में हुआ लॉन्च

वीवो का यह स्मार्टफोन Vivo Y27 का अपग्रेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- Cystal Purple और Glitter Aqua में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 15,499 और 16,999 रुपये में आते हैं। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 15 दिनों तक रिप्लेसमेंट का भी ऑफर दे रही है। इस फोन को वीवो के ऑफिशियल ई-स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

यह बजट स्मार्टफोन 6.56 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में LCD डिस्प्ले पैनल है, जो वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। वीवो के इस फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB तक फिजिकल RAM का सपोर्ट मिलता है, जिसे वर्चुअली एक्सपेंड करके 16GB तक किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Vivo Y28 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोन के बैक पैनल में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी स्मार्टफोन मार्केट में मचा 'उथल-पुथल', इस ब्रांड ने Samsung की बादशाहत की खत्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement