Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. World Photography Day 2024: DSLR को टक्कर देते हैं इन 7 स्मार्टफोन के कैमरे

World Photography Day 2024: DSLR को टक्कर देते हैं इन 7 स्मार्टफोन के कैमरे

World Photography Day 2024: इन दिनों स्मार्टफोन ने DSLR यानी डिजिटल कैमरा की जरूरत ही खत्म कर दी हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफर को छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर लोग फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हम आपको इस साल लॉन्च हुए ऐसे ही 7 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 19, 2024 13:52 IST, Updated : Aug 19, 2024 13:52 IST
World Photography Day 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE World Photography Day 2024

World Photography Day 2024: हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे यानी विश्व फोटोग्रीफी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। फोटोग्राफी की शुरुआत 1837 में यूरोपीय देश फ्रांस में हुई थी। पहली बार जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने फोटोग्राफी प्रोसेस की खोज की थी। फ्रांस की सरकार ने 19 अगस्त 1837 को इस खोज के बारे में जानकारी शेयर की थी, जिसकी वजह से इस दिन को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इन दिनों आने वाले कई फ्लैगशिप और मिड बजट के स्मार्टफोन के स्मार्टफोन में ऐसा कैमरा सेटअप दिया जाता है, जो किसी DSLR को टक्कर देता है।

Best Camera Smartphone

इस साल Xiaomi से लेकर Google तक कई स्मार्टफोन ब्रांड ने DSLR क्वालिटी के कैमरे वाले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन के कैमरे से आप हाई क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी ये स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल करते हैं। आइए, जानते हैं इस साल लॉन्च हुए इन 7 दमदार स्मार्टफोन के बारे में...

iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू होती है।

iPhone 15 Pro Max

Image Source : FILE
iPhone 15 Pro Max

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग का यह फोन अपने बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है। इसके बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन, 50MP का सेकेंडरी, 12MP का तीसरा और 10MP का चौथा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरु होती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Image Source : FILE
Samsung Galaxy S24 Ultra

Honor Magic 6 Pro

Honor के हाल में लॉन्च हुए इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 180MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है।

Honor Magic 6 Pro

Image Source : FILE
Honor Magic 6 Pro

Google Pixel 9

हाल में लॉन्च हुए पिक्सल 9 सीरीज भी अपने दमदार कैमरा के लिए जानी जाती है। गूगल ने अपने इस सीरीज के शुरुआती मॉडल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। Pixel 9 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 8x सुपर रेजलूशन जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ 48MP का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5MP डुअल पिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 79,999 रुपये है।

Google Pixel 9

Image Source : FILE
Google Pixel 9

OnePlus 12

वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन, 64MP का टेलीफोटो और 48MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 64,999 रुपये से शुरू होती है।

OnePlus 12

Image Source : FILE
OnePlus 12

Vivo X100 Pro

वीवो के इस फ्लैगशिप फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन, 50MP का वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत 63,999 रुपये से शुरु होती है।

Vivo X100 Pro

Image Source : FILE
Vivo X100 Pro

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi का यह मिड बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन Light Hunter 800 इमेज सेंसर मिलता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। शाओमी का यह फोन Cinematic Vision (CiVi) कैमरा के लिए जाना जाता है। इसकी कीमत 48,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें - Jio की धांसू स्कीम, जन्मदिन या एनिवर्सरी को बना सकते हैं अपना मोबाइल नंबर, जान लें पूरा प्रोसेस

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement