Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. सरकार की वॉर्निंग, फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सरकार की वॉर्निंग, फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सरकार ने देश के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। यूजर्स को फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 14, 2025 06:22 pm IST, Updated : Jul 14, 2025 06:22 pm IST
Smartphone Apps- India TV Hindi
Image Source : FILE स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल करते समय दें ध्यान

सरकार ने यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने देश के करोड़ों यूजर्स को चेतावनी दी है। कई बार साइबर अपराधी यूजर्स के फोन में फर्जी ऐप्स डाउनलोड करवा देते हैं और देखते ही देखते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर रोज 6,000 से ज्यादा लोग साइबर क्राइम के शिकार बन रहे हैं। RBI के मुताबिक, साइबर अपराधियों द्वारा हर साल करोड़ों रुपये की ठगी की जाती है।

सरकार की वॉर्निंग

नेशनल साइबर क्राइम की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि फोन में कोई भी ऐप किसी भरोसेमंद सोर्स से ही इंस्टॉल करें। उदाहरण के तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स को अपने फोन में कोई भी ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करना चाहिए। वहीं, आईफोन यूजर्स को एप्पल ऐप स्टोर से ही ऐप को इंस्टॉल करना चाहिए। यही नहीं, गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से वेरिफाइड ऐप्स को ही अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहिए।

Cyber crime awareness

Image Source : FILE
साइबर क्राइम

कई बार साइबर क्रिमिनल्स किसी भी लोकप्रिय ऐप का डुप्लिकेट वर्जन या डमी ऐप भी लोगों को झांसा देने के लिए उपलब्ध कराते हैं। ऐसे में यूजर्स को वेरिफाइड ऐप्स देखकर ही उसे फोन में इंस्टॉल करना चाहिए। सरकार ने यूजर्स को इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट से ऐप इंस्टॉल करने की सलाह दी है।

बरतें ये सावधानी

गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद उन ऐप्स को केवल जरूरी परमिशन ही दें।

ऐप के कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन, स्टोरेज आदि का एक्सेस सीमित समय के लिए ही दें।

ऐप इंस्टॉल करते समय यूजर्स को कैमरा, लोकेशन आदि का परमिशन केवल यूज करते समय ही देना चाहिए। हमेशा के लिए परमिशन देने पर आपकी निजी बातचीत या डेटा आदि को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। इसके बाद उन डिटेल्स का गलत इस्तेमाल करके साइबर फ्रॉड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

LG ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला OLED evo स्मार्ट टीवी, लाखों में है कीमत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement