Gmail का इस्तेमाल सभी Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग करते हैं। जीमेल के जरिए ही आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Google Play Store की सर्विस ले सकते हैं। ऐसे में अगर आपका जीमेल अकाउंट कहीं गलती से लॉग-इन रह गया तो आपके फोन को रिमोटली भी एक्सेस किया जा सकता है। फोन एक्सेस होने से आपकी निजी जानकारियों से लेकर बैंकिंग ऐप्स में सेंध लगाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपको पता लगाना है कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉग-इन है तो ये आसान तरीके आपके काम आ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने PC या फोन के ब्राउजर में myaccount.google.com पर जाएं।
- यहां सिक्योरिटी वाले ऑप्शन को नेविगेट करें और नीचे स्क्रॉल करें।
- इसके बाद डिवाइस वाले टैब में जाएं और मैनेज ऑल डिवाइस पर क्लिक करें।
- यहां आपको वो सभी डिवाइसेज दिखाई देंगे जहां आपने अपना Gmail लॉग-इन किया है।
- इस लिस्ट में अगर आपको कोई ऐसा डिवाइस दिखाई देता है, जो आपका नहीं है तो उस पर क्लिक करके लॉग-आउट कर दें।
- इसके बाद अपने जीमेल का पासवर्ड रीसेट कर लें।
Gmail की एक्टिविटी करें चेक
- इसके लिए आपको अपने PC में जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
- फिर आप जीमेल की मेल लिस्ट में जाएं और नीचे स्क्रॉल करके डिटेल्स पर क्लिक करें।
- यहां एक नई विंडो खुलेगी, जहां IP अड्रेस, एक्सेस टाइप आदि डिटेल्स दिख जाएगी।
अगर, आपको अपने जीमेल अकाउंट में कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखाई देती है तो आप अपने जीमेल का पासवर्ड बदलें और अकाउंट का सुरक्षित करें।
इसके अलावा आप अपने जीमेल अकाउंट के गलत इस्तेमाल को भी चेक कर सकते हैं। आप अगर, ये चेक करना चाहते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट किसी वेबसाइट या ऐप पर गलत तरीके से यूज तो नहीं हो रहा है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने PC या मोबाइल के ब्राउजर में जाएं और myaccount.google.com ओपन करें।
- इसके बाद आप सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां अन्य साइटों पर साइन इन सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें।
- फिर आपको गूगल के साथ साइन-इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
जिन ऐप्स और वेबसाइट्स पर आपने जीमेल के साथ लॉग-इन किया है उन्हें यहां से रीमूव कर सकते हैं। ऐसी कोई भी वेबसाइट या ऐप दिखाई दे तो तुरंत उसे रीमूव कर दें।
यह भी पढ़ें -
15499 रुपये में मिल रहा OnePlus का ये धांसू फोन, Amazon पर सबसे बड़ा ऑफर