Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. सेलिब्रिटीज की तरह आपका दिवाली लुक भी होगा वायरल, फॉलो करें Google Gemini के आसान प्रॉम्प्ट

सेलिब्रिटीज की तरह आपका दिवाली लुक भी होगा वायरल, फॉलो करें Google Gemini के आसान प्रॉम्प्ट

आप भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे दिवाली लुक वाले फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। गूगल के हाल में लॉन्च हुए Nano Banana AI फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा दिवाली लुक वाला फोटो जेनरेट कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 19, 2025 04:39 pm IST, Updated : Oct 19, 2025 04:39 pm IST
Happy Diwali look- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE GEMINI हैप्पी दिवाली लुक

दिवाली के मौके पर अगर आप भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसे लुक वाले फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहते हैं तो गूगल जेमिनी के हाल में लॉन्च हुआ Nano Banana फीचर आपकी मदद कर सकता है। गूगल ने इस फीचर को पिछले महीने रोल आउट किया था। इस फीचर के आने के बाद से यह Gen-Z यानी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने गूगल जेमिनी एआई की मदद से अपने रेट्रो, मिनिएचर, 3D, प्रोट्रेट लुक जैसे कई तस्वीरें बनाकर अपलोड किए।

अगर, आप भी अपनी पसंद का दिवाली लुक वाला फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहते हैं, तो गूगल जेमिनी AI में कुछ आसान प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन आसान प्रॉम्प्ट की मदद से आप अपनी पसंद के बॉलीवुड सेलिब्रिटीज वाला दिवाली लुक की तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं।

कैसे बनाएं दिवाली लुक वाली फोटो?

  • इसके लिए सबसे पहले गूगल जेमिनी ऐप या Google AI Studio में जाना होगा।
  • गूगल के इस नैनो बनाना एआई फीचर को इसी टूल के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
  • नीचे दिए गए कमांड वाले ऑप्शन में अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट यूज करें।
  • अगर, आप खुद की फोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बगल में दिए गए '+' पर टैप या क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस फोटो का Polaroid इमेज बनाना चाहते हैं उसे अपलोड करें।
  • बाद में आपको Run या एंटर वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

इस्तेमाल करें ये आसान Prompts

  1. Generate bollywood celebrity look a like protrait image in the ocassion of diwali, subject face should look similar of uploaded image.
  2. Generate bollywood celebrity look a like protrait image in the ocassion of diwali, subject face should look similar of uploaded image with diya's plate in hand.
  3. Generate a bollywood celebrity look like image of diwali celeberation with lot of crackers, candles, diyas, subject face should look similar to the uploaded image.
  4. Generate Happy Diwali image with a traditional look, featuring a face similar to the uploaded image.

यह भी पढ़ें -

Airtel पर चला DoT का डंडा, सब्सक्राइबर नॉर्म्स के उल्लंघन की वजह से लगा लाखों का जुर्माना

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement