Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. आपका स्मार्ट टीवी चुपके से सुन रहा सारी बातें, तुरंत कर लें ये सेटिंग्स, नहीं तो खुल जाएंगे सारे राज

आपका स्मार्ट टीवी चुपके से सुन रहा सारी बातें, तुरंत कर लें ये सेटिंग्स, नहीं तो खुल जाएंगे सारे राज

आपका स्मार्ट टीवी भी निजी बातें सुन सकता है। स्मार्ट टीवी में अगर आपने कुछ सेटिंग्स नहीं बदली तो आपकी निजी बातें वायरल हो सकती है और उसका गलत यूज किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 28, 2025 06:08 pm IST, Updated : Nov 28, 2025 06:08 pm IST
Smart TV tips- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH स्मार्ट टीवी

आपके घर में लगा स्मार्ट टीवी निजी बातें सुन सकता है। जी हां, डेली यूज में इस्तेमाल होने वाले हर स्मार्ट डिवाइस से डेटा लीक का खतरा रहता है। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, नहीं तो आपकी निजी बातें वायरल हो सकती है। इन दिनों आने वाले स्मार्ट टीवी में माइक्रोफोन लगे होते हैं, जो वॉइस कमांड के जरिए टीवी के ऐप्स को कंट्रोल करने के लिए होते हैं। ये माइक्रोफोन आपकी बेडरूम कन्वर्सेशन और निजी बातों को रिकॉर्ड कर सकता है। ऐसे में अगर, आपनी निजी बातें रिकॉर्ड हो गई और साइबर अपराधियों के हाथ लग गई तो भारी नुकसान हो सकता है।

टीवी सुन सकता है हर कन्वर्सेशन

स्मार्ट टीवी में आपके द्वारा देखे जाने वाले मूवीज, शोज या प्रोग्राम की जानकारी स्टोर होती है। इसके आधार पर ही आपको ऐप्स पर प्रिफरेंस दिखाए जाते हैं। कभी-कभी आप तो बात कर रहे होते हैं, वैसे ही इंटरेस्ट को मूवीज या वेब सीरीज के सजेशन आपको टीवी पर दिख जाते होंगे। ऐसा टीवी में लगे माइक्रोफोन को दिए जाने वाले एक्सेस की वजह से होता है। टीवी में इंस्टॉल होने वाले ऐप्स को माइक्रोफोन, स्टोरेज, IP अड्रेस और लोकेशन आदि का एक्सेस होता है।

आपकी ये जानकारियां एडवर्टाइजिंग और एनालिटिक्स कंपनियों के साथ शेयर की जाती है। ऐसे में आपको स्मार्ट टीवी के सामने कुछ निजी बात करते समय इसका ध्यान रखना होगा। सामने आई एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट्स को मानें तो टीवी में सबसे बड़ा खतरा ACR यानी आटोमैटिक कॉन्टेंट रेकोग्निशन की वजह से है। यह टीवी पर चल रहे हर कॉन्टेंट को स्कैन करता है। यह आपके द्वारा टीवी पर देखे जाने वाली हर जानकारी को कलेक्ट करता है। माइक्रोफोन के जरिए यह आपकी आवाज को भी स्टोर कर लेता है।

गूगल, सैमसंग, एलजी जैसी कंपनियां ये दावा करती हैं कि ACR का इस्तेमाल यूजर्स को उनके पसंद के टीवी शोज, वेब सीरीज आदि का सजेशन देने के लिए किया जाता है लेकिन कंपनियां इनका इस्तेमाल एडवर्टाइजिंग के लिए करती हैं। आपके डेटा को डिजिटल प्रोफाइल और ऐड टारगेट के लिए यूज किया जाता है।

इससे कैसे बचें?

  • हमें डेली यूज किए जाने वाले हर स्मार्ट डिवाइस में अपनी प्राइवेसी को लेकर सचेत रहना चाहिए। स्मार्ट टीवी की सेटिंग्स में जाकर वॉइस कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट वाली सेटिंग्स बंद कर देनी चाहिए।
  • इसके अलावा ACR और पर्सनलाइज्ड फीचर्स को भी बंद करके रखें।
  • अगर, जरूरी न हो तो टीवी को स्वीच ऑफ कर दें और वाई-फाई से डिसकनेक्ट कर दें।
  • कई स्मार्ट टीवी इन-बिल्ट कैमरा के साथ आती है। इनके कैमरा को बंद करके रखें। साथ ही, माइक्रोफोन को कोई भी एक्सेस न दें। स्मार्ट टीवी के डेटा को सिक्योर रखने के लिए समय-समय पर इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।

यह भी पढ़ें -

अचानक घट गई सबसे स्लिम iPhone Air की कीमत, हजारों रुपये का Price Cut, यहां मिलेगा सबसे सस्ता

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement