Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रैपिड रेल के प्लेटफॉर्म से कूदा बीटेक का छात्र, दोस्तों से कहा था- घर जा रहा हूं

रैपिड रेल के प्लेटफॉर्म से कूदा बीटेक का छात्र, दोस्तों से कहा था- घर जा रहा हूं

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Aug 19, 2024 07:46 am IST, Updated : Aug 19, 2024 07:46 am IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ‘एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ के बीटेक द्वितीय वर्ष के 20 वर्षीय एक छात्र ने रविवार को मुरादनगर इलाके में नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) ​​स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हरियाणा के बहादुरगढ़-झज्जर का केशव (20) शनिवार शाम अपने दोस्तों से हॉस्टल से घर जाने की बात कहकर निकला था तथा शाम करीब चार बजे वह मुरादनगर रैपिड रेल स्टेशन पहुंचा, जहां वह प्लेटफॉर्म के किनारे पर जाकर रेलिंग से कूद गया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे तुरंत मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तिवारी का कहना है कि केशव के कमरे या सामान में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसके रिश्तेदारों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं दर्ज कराई है। 

सीसीटीवी फुटेज से हत्या की पुष्टि

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। रैपिड रेल की सेवा पिछले साल अक्टूबर के महीने में शुरू हुई थी। इसके जरिए उत्तर प्रदेश के मेरठ तक के इलाके को दिल्ली एनसीआर से जोड़ा जा रहा है। रैपिड रेल दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगी। इससे यहां काम करने वाले लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

आज BJP के हो सकते हैं चंपई सोरेन, JMM में अपमान-तिरस्कार से आहत, ज्वाइन करने से पहले जीतन राम मांझी ने कही बड़ी बात

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप-'रेलवे को बर्बाद कर दिया', IRCTC ने दिया करारा जवाब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement