Saturday, April 27, 2024
Advertisement

हाथ-पैर तुड़वा देंगे... SP विधायक का धमकी भरा ऑडियो आया सामने, पार्टी के यूथ नेता ने कहा- जान पर खतरा

पीड़ित यूथ नेता की मानें तो विधायक जी उन्हें फोन पर मारकर हाथ-पैर तोड़ने की बात कह रहे हैं। सिकंदरपुर विधानसभा में अपनी पार्टी के घोषित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने से रोक रहे हैं।

Reported By : Amit Kumar Written By : Malaika Imam Updated on: April 28, 2023 12:05 IST
सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी

उत्तर प्रदेश: बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का एक धमकी भरा ऑडियो कॉल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रिजवी अपने ही पार्टी के युवा नेता को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। सपा विधायक पार्टी के युवा नेता को मारकर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। विधायक, युवा नेता को पार्टी से मिले सिंबल के खिलाफ प्रचार करने का दबाव बना रहे हैं। विधायक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। 

"वहां जाओ नहीं, तो मारकर हाथ-पैर तुड़वा देंगे"

"हमारे सिकंदरपुर विधानसभा में क्यों आ रहे हो, दूसरा विधानसभा बांसडीह खाली है, वहां जाओ नहीं, तो मारकर हाथ-पैर तुड़वा देंगे।" ये सब समाजवादी पार्टी से विधायक मोहम्मद जियाउद्दी रिजवी ऑडियो कॉल पर कहते सुने गए हैं। पीड़ित यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव जुबेर उर्फ सोनू की मानें तो विधायक जी उन्हें फोन पर मारकर हाथ-पैर तोड़ने की बात कह रहे हैं। सिकंदरपुर विधानसभा में अपनी पार्टी के घोषित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने से रोक रहे हैं। विधायक निर्दल उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रहे हैं। 

"मैं तो सपा के ही प्रत्याशी का प्रचार करूंगा"

सपा के यूथ नेता जुबेर कहा कहना, "सिकंदरपुर नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी की ओर से दिनेश चौधरी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं और वहां पर पूर्व मंत्री रिजवी साहब अपने पक्ष के प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने के कारण एक अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं, लेकिन मैं कार्यकर्ता हूं और जमीन से जुड़ा हूं, इसलिए मैं तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करूंगा।" जुबेर ने कहा कि तहसील के बाहर मैं दिनेश चौधरी का सिंबल जमा कर रहा था और रात को नगर में भ्रमण कर रहा था, तभी रिजवी साबह का फोन आया। जुबेर ने कहा कि विधायक जी ने हाथ-पैर तोड़ने और हत्या करने की धमकी दी। सपा के यूथ नेता का कहना है कि जब से विधानसभा का टिकट मांगा हूं, तभी से मुझे टॉर्चर किया जा रहा है।  

यूथ नेता ने पार्टी आलाकमान से लगाई गुहार

पीड़ित यूथ नेता ने विधायक से जान का खतरा बताया है। पीड़ित नेता मोहम्मद जुबेर उर्फ सोनू ने पार्टी आलाकमान से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा विधायक की यह धमकी भरा ऑडियो निंदनीय है। विधायक पार्टी के जिम्मेदार व्यक्ति हैं। दोनों नेताओं से बात कर मतभेद मिटाकर पार्टी हित में काम करने के लिए कहेंगे। अध्यक्ष ने कहा विधायक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

पहलवानों के साथ खड़े हुए खाप और किसान मोर्चा, विरोध में शामिल होने आज पहुंच रहे जंतर-मंतर

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज, दिल्ली के इन इलाकों STF के छापे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement