Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: 18 फीट लंबे अजगर ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला, एक-दूसरे पर गिरते पड़ते भागे कर्मी

VIDEO: 18 फीट लंबे अजगर ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला, एक-दूसरे पर गिरते पड़ते भागे कर्मी

बिजनौर में 18 फीट लंबे अजगर ने रेस्क्यू के वक्त वन विभाग की टीम पर अटैक कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 17, 2026 02:56 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 03:34 pm IST
Giant python rescue video- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT बिजनौर में अजगर ने वन विभाग की टीम पर हमला किया।

बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में नहर किनारे 2 विशालकाय अजगर देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस विशालकाय अजगर को पकड़ने के दौरान वन विभाग की टीम पर अजगर ने हमला भी कर दिया। इस हमले में टीम के लोगों की जान किसी तरह बच गई। उधर, एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये सारी घटना ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके अजगर को पकड़ लिया और छोड़ने के लिए सुरक्षित स्थान पर ले गए।

2 अजगर दिखने से गांव में हड़कंप

आपको बता दें कि शेरकोट के नूरपुर छिपरी गांव के जंगल के पास नहर किनारे कई दिनों से विशालकाय 2 अजगर ग्रामीणों को दिख रहे थे। ग्रामीणों की तरफ से पिछले करीब एक सप्ताह से इन दोनों विशालकाय अजगरों की सूचना वन विभाग को दी जा रही थी। जब किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने नहर किनारे की सड़क के पास अजगर को देखा था। अजगर को देखते ही किसान दहशत में आ गए।

18 फीट लंबा और 100 किलोग्राम वजनी है अजगर

इसके बाद, किसान ने अजगर की सूचना ग्रामीणों को दी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर सर्प मित्र बी. भास्कर और वन विभाग की टीम के विपिन कुमार और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इस विशालकाय अजगर का वजन लगभग 100 किलो के आस पास बताया जा रहा है। अजगर की लंबाई लगभग 15 से 18 फीट बताई जा रही है।

अजगर ने हाल ही में किया किसी जानवर का शिकार

वन विभाग कर्मचारी के अनुसार, अजगर की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने हाल ही में किसी जानवर, संभवतः बंदर या अन्य किसी जानवर का शिकार कर रखा था। उधर, रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उधर एक अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है।

(इनपुट- रोहित त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें-

सबकुछ बदल गया, पर नहीं बदले तो संजय राउत, पढ़िए BMC समेत महाराष्ट्र नगर निगम में करारी हार के बाद क्या दे रहे बयान

पंजाब: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के सरोवर में मुस्लिम युवक ने धोए हाथ और किया कुल्ला, VIDEO वायरल, लोगों में गुस्सा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement