GREATER NOIDA: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के टॉवर नंबर-सी में मंगलवार शाम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक ने पत्नी से विवाद के बाद पहले अपनी साली को चाकू मारा फिर यह खौफनाक कदम उठाया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिन्हा (38) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पटना, बिहार का रहने वाला था। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, लेकिन पिछले छह महीने से बेरोजगार था, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में रहता था। उसकी पत्नी भी एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
देखें वीडियो
युवक का रोज पत्नी से होता झगड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि शत्रुघ्न का अपनी पत्नी से अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। घटना के दिन शत्रुघ्न ने शराब पी रखी थी और पत्नी से किसी बात को लेकर फिर से उसका झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर उसने पहले पत्नी के साथ मारपीट करने की कोशिश की। जब उसकी पत्नी की बहन (साली) बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो शत्रुघ्न ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके हाथ पर वार कर दिया। इसके बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी।
साली को चाकू मारा, बालकनी से लगा दी छलांग
पुलिस के पहुंचने से पहले ही शत्रुघ्न ने फ्लैट का दरवाजा बंद कर दिया और घर की बालकनी में जाकर 16वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। उसे आनन-फानन में यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिसरख थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पैरामाउंट सोसायटी के टॉवर नंबर-सी में अपने फ्लैट की 16वीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगाई थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं और आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(ग्रेटर नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)