Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा चुनाव 2024: बलिया में वोटिंग के दौरान लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत, आज यूपी की 13 सीटों पर डाले जा रहे वोट

लोकसभा चुनाव 2024: बलिया में वोटिंग के दौरान लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत, आज यूपी की 13 सीटों पर डाले जा रहे वोट

यूपी के बलिया में वोट डालने के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग की पहचान रामबचन चौहान के रूप में हुई है। वह 58 साल के थे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 01, 2024 13:01 IST, Updated : Jun 01, 2024 13:06 IST
Ballia- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बलिया में वोट डालने के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत

बलिया: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। आज यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है। इस बीच खबर मिली है कि यूपी के बलिया में एक बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हुई है। वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी में 58 साल के बुज़ुर्ग रामबचन चौहान वोट डालने गए थे। वह अपने गांव चकबहादिन में बूथ संख्या संख्या 257 में वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे। उनकी अचानक गिरकर मौत हो गई। सीएचसी सिकंदरपुर के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस दौरान सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक किया जाएगा। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।

आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इसके अलावा पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है।

बता दें कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, एक्ट्रेस कंगना रनौत की किस्मत दांव पर है। (इनपुट: बलिया से अमित)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement