कानपुर के चकेरी इलाके में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। यहां एक युवक विक्रम केवट (25 वर्ष) ने अपनी पत्नी रिया को मनाने के प्रयास में ससुराल के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार दोपहर को हुई, जब विक्रम अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा, लेकिन रिया ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो विक्रम ने आखिरी बार फोन किया, लेकिन कॉल उठाई नहीं गई। निराश होकर उसने अपने ऑटो में बैठकर जहर का सेवन कर लिया और फिर घर लौट आया। घर पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार ने उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
विक्रम और रिया के बीच का रिश्ता करीब 8 साल पुराना था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे और ढाई साल पहले उन्होंने परिवार की जानकारी के बिना मंदिर में लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद दोनों दामोदर नगर में किराए के मकान में रहने लगे थे। विक्रम ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था, जबकि रिया उसके साथ रहती थी। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच छोटी-मोटी बातों पर विवाद शुरू हो गए, जो धीरे-धीरे गंभीर झगड़ों में बदल गए। चार महीने पहले एक बड़े विवाद के बाद रिया मायके चली गई और तब से अलग रह रही थी।
पत्नी को मनाने ससुराल गया था युवक
परिवार के अनुसार, विक्रम कई बार पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन रिया नहीं मानी। विक्रम के पिता जय कुमार ने बताया कि बहू ने उनके नंबर ब्लॉक कर दिए थे और शादी के बाद कभी उन्हें मिलने नहीं दिया। 15 दिन पहले रिया एक बार घर आई थी, जहां से उसने जेवरात और एक लाख रुपये नकद लेकर फिर मायके चली गई। विक्रम ने उसे वापस बुलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिता ने यह भी खुलासा किया कि विक्रम पहले भी 4-5 बार सुसाइड की कोशिश कर चुका था, लेकिन हर बार बच गया था।
वॉट्सऐप चैट वायरल
घटना के बाद विक्रम के मोबाइल में दोनों की वॉट्सऐप चैट चेक की गई, जिसमें रिया की ओर से कड़े शब्द नजर आए। एक मैसेज में रिया ने लिखा था, "तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज नहीं चाहिए। नफरत हो गई है तुझसे, तेरे नाम से, तेरी दोगली हरकतों से।" उसने विक्रम पर धोखा देने और ड्रामा करने का आरोप लगाया था। विक्रम ने जवाब में कहा था कि वह अब कुछ नहीं कहेगा और उसे परेशान नहीं करेगा, लेकिन रिया ने फिर भी तीखे लहजे में बात की। इन चैट्स से साफ झलकता है कि दोनों के बीच गहरी अनबन और विश्वास की कमी थी।

पुलिस का सामने आया बयान
चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा के अनुसार, अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यह मामला वैवाहिक विवादों और भावनात्मक दबाव के कारण होने वाली ऐसी घटनाओं का एक और उदाहरण है, जहां छोटे-छोटे मतभेद बड़े रूप ले लेते हैं। समाज में लव मैरिज के बाद परिवार की सहमति और समझदारी की कमी अक्सर ऐसी त्रासदियां पैदा करती है। विक्रम का परिवार अब गहरे सदमे में है, जहां एक इकलौता बेटा खो चुका है और उसकी चार बहनों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।
रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर




