Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मां ने ही समधी संग मिलकर कराई सगी बेटी की हत्या, वजह जानकर घूम जाएगा माथा; दोनों गिरफ्तार

मां ने ही समधी संग मिलकर कराई सगी बेटी की हत्या, वजह जानकर घूम जाएगा माथा; दोनों गिरफ्तार

कासगंज में एक महिला ने समधी के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या करा दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 05, 2026 02:51 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 02:51 pm IST
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कासगंज: यूपी के कासगंज जिले में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां एक मां ने ही अपनी छोटी बेटी के ससुर के साथ मिलकर अपनी बड़ी बेटी शबनूर की हत्या करवा दी। बड़ी बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को ससुराल के गांव के पास फेंक दिया। आरोपी पुलिस को 9 दिन तक पूरी तरह से गुमराह करती रही। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

हत्या से पहले खिलाई चाउमीन

बता दें कि पूरा मामला सुन्नगड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां बड़ी बेटी शबनूर अपनी मां के यहां आई थी। हालांकि उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि उसकी हत्या की प्लानिंग हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक शबनूर की मां यासीन और उसकी छोटी बहन का ससुर रईस उसे घुमाने के बहाने बाजार ले गए और चाउमीन खिलाई। उन्होंने चाउमीन में भांग मिला दी, जिससे शबनूर को नशा हो गया और फिर रास्ते में उसे एक दुकान से चाय भी पिला दी। आगे चलकर उन्होंने शबनूर की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसके शव के पास उसकी ससुराल का एड्रेस लिखकर फेंक दिया।

दहेज केस में फंसाने के लिए की हत्या

आरोपियों ने शबनूर के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें ब्लैकमेल करने की प्लानिंग की थी। इसके लिए आरोपी शबनूर की मां ने पुलिस को तहरीर देकर उसके ससुराल वालों को दहेज एक्ट में फंसाया। हालांकि पूरे मामले की जांच शुरु हुई और एसपी अंकिता शर्मा ने सख्ती दिखाई। सीओ सहावर को मामले की जांच सौंपी गई, तो पूरा मामला रुपयों के लालच में बेटी की हत्या करने का निकलकर सामने आया। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में आरोपी मां और छोटी बहन के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

9 दिन बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार

बता दें 26 दिसम्बर को सुबह शबनूर का शव मिला था, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीम लगातार लगी हुई थी। आज 9 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एसपी ने इस मामले में खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी बात की है। (इनपुट- अक्षय पालिवाल)

यह भी पढ़ें-

एक्सीडेंट के दर्द से परेशान मरीज ने किया सुसाइड, अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग; मचा हड़कंप

बेंगलुरु: सिनेमा हॉल के लेडीज टॉयलेट में मिला हिडेन कैमरा, महिलाओं ने किया हंगामा; हिरासत में नाबालिग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement