Friday, May 10, 2024
Advertisement

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के आगे कूदा युवक, इसके बाद...

प्रधानमंत्री 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद वह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस ने एसपीजी के हवाले कर दिया है।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: September 23, 2023 23:23 IST
Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : सांकेतिक तस्वीर पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। यहां पीएम के काफिले के आगे एक युवक कूद गया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रुद्राक्ष सेंटर से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनके काफिले के आगे आ गया। युवक के सामने आते ही सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने भागकर उसे हटाया और हिरासत में ले लिया। इस चूक की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। बताया जा रहा है युवक कि पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। अब SPG उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो युवक सेना में नौकरी के लिए पीएम से मिलना चाहता था लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही है। वहीं आरोपी युवक के गले मे बीजेपी का आईकार्ड बरामद हुआ है जो बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का है।  

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि हमें ऐसा समाज तैयार करना है, जिसमें किसी नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी की भी जरूरत न पड़े, इसीलिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाया गया है। पीएम ने कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है। नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इस बार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है। लेकिन, कुछ लोगों को वंदन शब्द से परेशानी है।

माताओं-बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका होगा- पीएम मोदी 

उन्होंने पूछा कि माताओं-बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका होगा। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि तीन दशकों से बिल अटका हुआ था, विरोध करने वाले भी समर्थन में आ गए। काशी और पूरे देश की महिलाओं को बधाई देता हूं। महिला सांसदों की संख्या बढ़ेगी। इस बिल में सबने नारी का सामर्थ्य देखा। महिलाएं देश की शक्ति हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन, जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही हैं।

महिला आरक्षण बिल ने नवरात्र का उत्साह बढ़ा दिया- पीएम मोदी 

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल ने नवरात्र का उत्साह बढ़ा दिया है। इस बिल से महिलाओं के सपने पूरे होंगे और उनका विकास तेज होगा। अब देश बदल रहा है। प्रॉपर्टी में महिलाओं का नाम को तरजीह दी जा रही है। महिलाओं को मुद्रा योजनाओं का फायदा मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में टूरिस्ट गाइड जैसी फील्ड में महिलाओं को आगे आना चाहिए। इससे बनारस की बहनों का रोजगार मिलेगा और महिला टूरिस्ट को भी अच्छा लगेगा। मैं चाहता हूं कि महिला टूरिस्ट गाइड अपने काशी की जानकारी पर्यटकों को बताएं।

रिपोर्ट - अश्विनी त्रिपाठी 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement