Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: राहुल गांधी और योगी के मंत्री के बीच जमकर हुई बहस, जानें मीटिंग में क्यों भड़क गए दिनेश प्रताप सिंह

Video: राहुल गांधी और योगी के मंत्री के बीच जमकर हुई बहस, जानें मीटिंग में क्यों भड़क गए दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली में मीटिंग के दौरान राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह भिड़ गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त बहस हुई। अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 12, 2025 11:05 am IST, Updated : Sep 12, 2025 11:34 am IST
Rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच बहस

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। यह बहस राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के बीच हुई। राहुल 10 और 11 सितंबर दो दिन के रायबरेली दौरे पर थे। इस दौरान उनकी योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ बहस हो गई थी। इसका वीडियो सामने आया है।

रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग चल रही थी। राहुल गांधी के ठीक बगल में यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बैठे थे, तभी दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि मीटिंग मैं चेयर कर रहा हूं। अगर आपको कुछ कहना है तो पहले पूछिए फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा। इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भड़क गए और दोनों के बीच बहस शुरु हो गई। 

अमेठी के सांसद भी रहे मौजूद

मीटिंग में अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद थे, जो राहुल गांधी के साथ दिनेश प्रताप सिंह के साथ बहस करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक बैठक में दिशा के कार्य क्षेत्र को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान राहुल गांधी ने एक मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे पहले से पूछना चाहिए था। इसी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आपत्ति जताई और कहा कि आप अध्यक्ष जरूर हैं, लेकिन मैं आपकी हर बात मानने के लिए बाध्य नहीं हूं। आप तो खुद स्पीकर की बात भी नहीं मानते। देखते ही देखते दोनों नेताओं के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो गई। बैठक में मौजूद अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी हैरान रह गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2018 तक कांग्रेस का हिस्सा थे दिनेश प्रताप सिंह

दिनेश प्रताप सिंह 2018 तक कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे। उन्हें दो बार 2010 और 2016 में यूपी विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी चुना गया था। हालांकि, 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनी और 2018 में दिनेश प्रताप सिंह ने पाला बदल लिया। 2019 में उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2024 में इसी सीट पर उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

(रायबरेली से डीएम सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बलात्कार के आरोपी ने की हिरासत से भागने की कोशिश, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल

गाजीपुरः पुलिस लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड; 6 लाइन हाजिर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement