Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: सोनभद्र में स्कूल पर गिरी बिजली, 2 स्टूडेंट्स सहित तीन लोगों की मौत, दो छात्राएं घायल

UP: सोनभद्र में स्कूल पर गिरी बिजली, 2 स्टूडेंट्स सहित तीन लोगों की मौत, दो छात्राएं घायल

स्कूल में बच्चे क्लास रूम में पढ़ रहे थे कि तभी तेज आवाज में बिजली गिरने से 13 वर्षीय दीपक और 8 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई जबकि रेखा गुप्ता (14) गंभीर रूप से घायल हो गई। स्कूल के पास ही सर्वजीत (60) की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 19, 2025 06:51 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 06:52 pm IST
स्कूल पर गिरी बिजली...- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) स्कूल पर गिरी बिजली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो छात्रों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस के अनुसार, घायल छात्राओं में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेज दिया गया।

क्लास रूम में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी गिरी बिजली

पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि चोपन थानाक्षेत्र के नौटोलिया गांव में एक पब्लिक स्कूल में बच्चे क्लास रूम में पढ़ रहे थे कि तभी तेज आवाज में बिजली गिरने से 13 वर्षीय दीपक और 8 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई जबकि रेखा गुप्ता (14) गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय के पास ही सर्वजीत (60) की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

एक छात्रा का उपचार जारी

SDM विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों एवं घायलों को सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षाधिकारी द्वारा संबंधित विद्यालय की भी जांच कराई जाएगी कि विद्यालय के संचालन में मानकों का पालन हो रहा था या नहीं। चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अर्जुन कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर दो छात्रों की मौत हो चुकी थी जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया और एक अन्य छात्रा का उपचार जारी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पत्नी के वियोग में हाई टेंशन बिजली पोल पर चढ़ गया युवक, डेढ़ घंटे तक किया ड्रामा; सामने आया वीडियो

सैलाब से खुद को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, Video देख खुली रह जाएंगी आंखें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement