Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. काशी विश्वनाथ मंदिर में तेज प्रताप यादव ने बनाई रील, मंदिर के सीईओ ने कही ये बात

काशी विश्वनाथ मंदिर में तेज प्रताप यादव ने बनाई रील, मंदिर के सीईओ ने कही ये बात

तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में एक रील बनाई थी। इसपर खूब विवाद हुआ। इसे लेकर अब काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने बयान दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 14, 2025 07:52 pm IST, Updated : Jun 14, 2025 07:52 pm IST
Tej Pratap Yadav made a reel in Kashi Vishwanath temple the CEO of the temple said this- India TV Hindi
Image Source : ANI काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ का बयान

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव, पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद बीते दिनों वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर प्रांगण के अंदर का उनका एक रील वायरल हो रहा है, जिसपर विवाद हो रहा है। दरअसल तेज प्रताप यादव जब मंदिर पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो मंदिर प्रांगण के अंदर रिकॉर्ड किया है। इस वायरल रील पर काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि मंदिर के अंदर कोई भी मोबाइल फोन या कैमरा नहीं ले सकता है।

क्या बोले काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ

विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, "मंदिर के अंदर का क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां कोई मोबाइल फोन या कैमरा नहीं ले जा सकता। हालांकि, हम वीआईपी और भक्तों के अनुरोध पर उनकी तस्वीरें उपलब्ध कराते हैं। मंदिर का कैमरामैन तस्वीरें लेता है। संज्ञान में आया है कि एक राजनीतिक व्यक्ति ने वहां जाकर रील बनाई। चूंकि सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और सीआरपीएफ की है, इसलिए दोनों के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे जांच करें और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।"

अक्सर वीआईपी ले जाते हैं फोन

हालांकि विश्व भूषण मिश्रा का ये कहना कि मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है, यह पूरी तरह गलत है। दरअसल अक्सर विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में वीआईपी और वीवीआईपी लोग प्रोटोकॉल के नियमों के तहत मोबाइल फोन लेकर जाते हैं। ऐसे में यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद तेज प्रताप यादव ने रील को शेयर भी किया है। रील को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, 'बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो हर हर महादेव बोलना ही होगा।' 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement