Friday, May 10, 2024
Advertisement

यूपी में किसानों को योगी सरकार का तोहफा, 17 हजार ग्राम पंचायतों में 'किसान पाठशाला' से मिलेगी ट्रेनिंग

यूपी सरकार की तरफ से किसानों को एक तोहफा दिया गया है। यूपी सरकार ने प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 06, 2023 11:50 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में रहने वाले अधिकतर लोगों की मुख्य आय का स्रोत खेती है। ऐसे में यूपी सरकार की तरफ से किसानों को एक तोहफा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने को लेकर काफी ध्यान दे रही है। इसी के मद्देनजर यूपी सरकार ने प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। 

इतनी ग्राम पंचायतों में होगा आयोजन 

खेतीबाड़ी को सफल बनाने तथा प्रदेश के लाखों किसानों की आर्थिक हालत मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 17,000 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला (Kisan Pathshala) को चलाएगी। इस दौरान कुल 1 करोड़ किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी। आपको बता दें कि 'द मिलियन फार्मर्स स्कूल' के जरिए विशेषज्ञ किसानों के बीच जाएंगे और उन्हें बीज से लेकर बुआई, खाद, सिंचाई और फसल को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने का प्रशिक्षण देंगे। 

इतना होगा खर्च 
जानकारी के मुताबिक किसानों  को ट्रेनिंग देने वाले इस अभियान(किसान पाठशाला) पर सरकार लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बता दें कि यूपी गवर्नमेंट ने किसान पाठशाला अभियान की शुरुआत साल 2017-2018 में की थी। जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ा वर्ग(भारी संख्या में लोग) खेतीबड़ी से ही अपनी रोजी रोटी चलाता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement