मथुरा: यूपी के मथुरा में आज (गुरुवार को) यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में भीषण आग लग गई। यात्रियों ने खिड़की-दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बस धू-धूकर जलती दिखी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 110 के पास बस में आग लगी, इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की घटना से यात्रियों में दहशत दिखी। गनीमत रही कि सभी यात्री समय पर बस से बाहर सुरक्षित निकल आए। इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
बस में लगी भीषण आग
बता दें कि यह घटना राया थाना क्षेत्र में हुई। मथुरा में खड़ी बस में आग लगी है। आग उस समय लगी जब यात्री बस से उतर रहे थे। बस के फिटनेस सहित सभी कागज हैं। लेकिन गाड़ियों में तकनीकी खामी की वजह से कई बार शॉर्ट शर्किट हो जाते हैं। बस संख्या यूपी-90AT8837 जो बांदा से दिल्ली सवारी लेकर जा रही थी जिसमें करीब 40 से 50 सवारी सवार थीं, अचानक उसमें आग लग गई। इस आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है। बस को रोड से हटवा दिया गया है। आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
बस में कौन-कौन था सवार?
यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये बस बांदा से दिल्ली जा रही थी। इस बस में इजाज, अतुल, श्याम सिंह, सोनू, सरोज, उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम सवार थे। वक्त रहते सभी बस से उतर गए और आग की चपेट में आने से किसी की भी जान पर नहीं बनी। सभी सुरक्षित हैं।
कानपुर बस आग मामले में भी बस से कूदे थे यात्री
गौरतलब है कि पिछले सवाल नंबवर महीने में यूपी के कानपुर में दिल्ली-वाराणसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। तब भी बस से कूदकर यात्रियों को अपनी जान बचानी पड़ी थी। यह डबल डेकर बस थी। इसमें 30-40 यात्री सवार थे। चलती बस में अचानक ऊपरी डेक से धुआं निकलता दिखा था, जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने शोर मचाया, बस को साइड में रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
पुलिसकर्मियों ने बचाई फंसे यात्रियों की जान
चूंकि आग सबसे पहले बस की छत पर रखे सामान में लगी थी तो यात्रियों को भागने का थोड़ा समय मिल गया था। कई यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से फांदकर अपनी जान बचाई थी। लेकिन कुछ यात्री ऊपरी बर्थ में फंसे रह गए थे, जिन्हें बाद में पुलिसकर्मियों ने एक-एक करके निकाला था।
(इनपुट- मोहन श्याम शर्मा)
ये भी पढ़ें-
पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी का एनकाउंटर, आरोपी पर तीन दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज