Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस बनी 'आग का गोला'! यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

VIDEO: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस बनी 'आग का गोला'! यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

Mathura Bus Fire: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लग गई, इसने उसमें बैठे यात्रियों को दहला दिया। खतरा देखते ही सभी यात्री बस से उतरे और किसी तरह अपनी जान बचाई।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 22, 2026 10:40 am IST, Updated : Jan 22, 2026 10:41 am IST
mathura bus firing- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस धू-धूकर जली।

मथुरा: यूपी के मथुरा में आज (गुरुवार को) यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में भीषण आग लग गई। यात्रियों ने खिड़की-दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बस धू-धूकर जलती दिखी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 110 के पास बस में आग लगी, इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की घटना से यात्रियों में दहशत दिखी। गनीमत रही कि सभी यात्री समय पर बस से बाहर सुरक्षित निकल आए। इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

बस में लगी भीषण आग

बता दें कि यह घटना राया थाना क्षेत्र में हुई। मथुरा में खड़ी बस में आग लगी है। आग उस समय लगी जब यात्री बस से उतर रहे थे। बस के फिटनेस सहित सभी कागज हैं। लेकिन गाड़ियों में तकनीकी खामी की वजह से कई बार शॉर्ट शर्किट हो जाते हैं। बस संख्या यूपी-90AT8837 जो बांदा से दिल्ली सवारी लेकर जा रही थी जिसमें करीब 40 से 50 सवारी सवार थीं, अचानक उसमें आग लग गई। इस आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है। बस को रोड से हटवा दिया गया है। आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

बस में कौन-कौन था सवार?

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये बस बांदा से दिल्ली जा रही थी। इस बस में इजाज, अतुल, श्याम सिंह, सोनू, सरोज, उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम सवार थे। वक्त रहते सभी बस से उतर गए और आग की चपेट में आने से किसी की भी जान पर नहीं बनी। सभी सुरक्षित हैं।

कानपुर बस आग मामले में भी बस से कूदे थे यात्री

गौरतलब है कि पिछले सवाल नंबवर महीने में यूपी के कानपुर में दिल्ली-वाराणसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। तब भी बस से कूदकर यात्रियों को अपनी जान बचानी पड़ी थी। यह डबल डेकर बस थी। इसमें 30-40 यात्री सवार थे। चलती बस में अचानक ऊपरी डेक से धुआं निकलता दिखा था, जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने शोर मचाया, बस को साइड में रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

पुलिसकर्मियों ने बचाई फंसे यात्रियों की जान

चूंकि आग सबसे पहले बस की छत पर रखे सामान में लगी थी तो यात्रियों को भागने का थोड़ा समय मिल गया था। कई यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से फांदकर अपनी जान बचाई थी। लेकिन कुछ यात्री ऊपरी बर्थ में फंसे रह गए थे, जिन्हें बाद में पुलिसकर्मियों ने एक-एक करके निकाला था।

(इनपुट- मोहन श्याम शर्मा)

ये भी पढ़ें- 

कंटेनर लॉरी से टकराने के बाद बस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, सामने आया दिल दहलाने वाला Video

पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी का एनकाउंटर, आरोपी पर तीन दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement