Aaj Ki Baat: क्या Delhi Liquor Policy घोटाले में Arvind Kejriwal को गिरफ्तार करेगी CBI?
Published : Apr 14, 2023 10:50 pm IST, Updated : Apr 14, 2023 11:15 pm IST
Aaj Ki Baat: क्या Delhi Liquor Policy घोटाले में Arvind Kejriwal को गिरफ्तार करेगी CBI?
शराब घोटाले के लेपेटे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी आ गए....शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को पूछताछ का नोटिस भेजा है....केजरीवाल को 16 अप्रैल को यानि परसों पेश होने को कहा है....आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीबीआई के साथ केजरीवाल सहयोग करेंगे.