Looop Lapeta: Taapsee Pannu और Tahir Raj Bhasin ने शेयर किया फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस
Published : Feb 03, 2022 01:48 pm IST, Updated : Feb 03, 2022 03:09 pm IST
Looop Lapeta: Taapsee Pannu और Tahir Raj Bhasin ने शेयर किया फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस
लूप लपेटा जर्मन कल्ट क्लासिक एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर 'रन लोला रन' की रीमेक है। फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिका में हैं। इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में लूप लपेटा की टीम ने फिल्म के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है।