Haqiqat Kya Hai: केजरीवाल को जेल का डर...आज नहीं तो कल नंबर?
Published : Mar 17, 2024 09:29 pm IST, Updated : Mar 17, 2024 10:50 pm IST
Haqiqat Kya Hai: केजरीवाल को जेल का डर...आज नहीं तो कल नंबर?
दिल्ली में दूसरा खेल चल रहा है.. यहां अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा डरे हुए हैं कि कहीं नतीजे तो दूर चुनावों से पहले ही जेल ना चले जाएं... और इसकी वजह अब शराब घोटाले के साथ साथ दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला भी है, जिसमें केजरीवाल को समन जारी हुआ है..