Published : Jul 24, 2020 10:11 am IST, Updated : Jul 24, 2020 10:14 am IST
संजीत यादव मर्डर | आईजी कानपुर रेंज का कहना है कि अब तक की जांच के मुताबिक, हमें कोई फिरौती नहीं मिली
संजीत के रिश्तेदार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपये की फिरौती दी है। आईजी कानपुर रेंज का कहना है कि अब तक की जांच के मुताबिक, हमने पाया कि कोई फिरौती नहीं दी गई है | फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं |