Published : Jun 08, 2021 07:36 pm IST, Updated : Jun 08, 2021 07:50 pm IST
कोरोना महामारी के बीच भूख के खिलाफ INDIA TV ने छेड़ी जंग, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा भोजन
भारत आज कोरोना से सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। शहरों से निकलकर कोरोना अब गांवों तक पहुंच गया है। बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए सरकारों ने लॉकडाउन लगा रखा है। लेकिन, लॉकडाउन से कई लोगों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में इंडिया टीवी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर गरीबों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और मरीजों के रिश्तेदारों की भूख मिटाने की मुहिम शुरू की है।