मुक़ाबला | योगी के मंत्री को धमकी संदेश पर मौन क्यों अखिलेश?
Published : Jan 26, 2022 08:25 pm IST, Updated : Jan 26, 2022 08:34 pm IST
मुक़ाबला | योगी के मंत्री को धमकी संदेश पर मौन क्यों अखिलेश?
मथुरा की छाता सीट से RLD के प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने विरोधी प्रत्याशी और यूपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री जी उनके कार्यकर्ताओं पर ऊंगली उठाने की सोचें तो वो हाथ काटना जानते हैं।