Published : Aug 13, 2024 11:28 am IST, Updated : Aug 13, 2024 11:36 am IST
Sawan के चौथे Somwar पर Kashi Vishwanath मंदिर में उमड़ा आस्था का अनोखा सैलाब, भक्तों में छाई लहर
आज सावन माह का चौथा सोमवार है। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए काशी में भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है। महादेव के भक्त बाबा के अलौकिक स्वरूप का दर्शन पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंदिर में चारों ओर महादेव की जय-जयकार हो रही है।