सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग न जाने कितने ही वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं। उन्हीं में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों ने पहले नहीं देखा होता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपसे तो कुछ छुपा नहीं होगा। हर दिन आपकी फीड पर भी तमाम वायरल पोस्ट आते ही होंगे। कभी-कभी कुछ ऐसे पोस्ट भी नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को हैरानी होती है और उस पर आसानी से यकीन नहीं कर पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपको उस पर यकीन नहीं होगा। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक वाशरूम दिखाई दे रहा है जहां कुछ स्टूडेंट्स भी नजर आ रहे हैं। वहीं उसी वाशरूम की एक दीवार के ऊपर एक कैमरा भी लगा हुआ नजर आ रहा है जिसमें लाल बत्ती भी जलती हुई नजर आ रही है। उन्हीं में से किसी बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वैसे यह वीडियो कब और कहां का है और इसके पीछे की सच्चाई क्या है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है तो हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। मगर वीडियो पर टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है, 'स्कूल प्रशासन ने शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया।'
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कौन सा स्कूल है बे।' खबर लिखे जाने तक वीडियो का काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमार स्कूल के वाशरूम में था जब हम स्कूल में थे। दूसरे यूजर ने लिखा- जेंडर रिवर्स कर दो बस फिर देखो असली जादू। तीसरे यूजर ने लिखा- अब सारे कांड बंद। वहीं कुछ यूजर्स ने हैरान होने वाली इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें-
इस महान बाइक राइडर का Video एक बार देखना तो बनता है, देखने के बाद नहीं रुकेगी हंसी
ब्लड प्रेशर की मशीन को लेकर शख्स ने बनाया Video, लोगों ने वीडियो देख कर दिया ट्रोल