सोशल मीडिया की गलियों में आप जितना भ्रमण करेंगे, आपको उतना ही अनोखा और अतरंगी कंटेंट देखने को मिलेगा। लोगों को जहां कुछ अलग नजर आता है, वो उसने कैमरे में कैद कर लेते हैं और फिर क्या, वो उसे सोशल मीडिया गलियों तक पहुंचा देते हैं जहां आपके और हमारे जैसे लोग अपने मनोरंजन की तलाश करते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने अब तक न जानें कितने ही वायरल पोस्ट देखे होंगे। उसी लिस्ट में अब एक नए पोस्ट को शामिल करने का समय आ गया है।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो दारू के ठेके की दीवार का है जहां पर शराब पीने वाले लोगों को मोटिवेट करने के लिए लाइन लिखी हुई है। वहां पर लिखा है, 'दारू से नशा मिला है, नशे से जुनून, जुनून से मेहनत, मेहनत से पैसा, पैसे से इज्जत मिलती है और इज्जतदार वही होता है जो दारू पीता है।' इतना ही नहीं उसके नीचे 10 कहावतें लिखी हुई हैं और सभी कहावत को दारू के संबंध में लोगों को समझाया गया है। आप खुद देख लीजिए वायरल पोस्ट को।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji के नाम से पोस्ट किया गया था। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं तो हो गया भाई मोटिवेट।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ओ भाई गजब, अच्छा 4 सेवेन रिवर्स देना चिल्लड एकदम। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह 21 तोपों की सलामी। तीसरे यूजर ने लिखा- वाह। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इसका हिसाब नरक में स्पेशल कढ़ाई में होगा! बंदे ने क्या किया जो लोगों ने किया ऐसा कमेंट
इसकी रफ्तार किसी मशीन से कम नहीं, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान




