सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी अलग-अलग कई वीडियो आते ही होंगे। उन्हीं वीडियो में से कुछ ऐसे भी निकलते हैं जो वायरल हो रहे होते हैं क्योंकि वो बहुत यूनिक होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खूब खींचते हैं। इन वायरल वीडियो में डांस, जुगाड़, स्टंट, अतरंगी हरकत, लड़ाई समेत तमाम तरह की चीजें देखने को मिलती हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपका मनोरंजन करके जाएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
एक समय था जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चल रहा था। साथ निभाना साथिया के एक एपिसोड के एक सीन को बहुत ही रोमांचक तरीके से एडिट किया गया और वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। लोगों ने उस पर खूब रील भी बनाया था और वो क्लिप 'रसोड़े में कौन था' वाला था। अब तो आपको सब याद आ गया होगा। अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो उसी वीडियो क्लिप के ऑडियो पर परफॉर्मेंस कर रहा है और लोग उसे देख खूब हंस रहे हैं। लोग अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Numb_FeelingzZ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कोकिला खतनराक है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 44 हजार लोगों ने देख लिया है। अब यह वायरल हो रहा वीडियो पुराना है या फिर नया है और यह कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर सोशल मीडिया पर लोग इसे देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
जुगाड़ करना हम भारतीयों के खून में शामिल है, अब इस लड़के का ही Video देख लीजिए
सड़क पर एक मोड़ आया और वहीं कांड हो गया, रिक्शे का Video हो रहा है खूब वायरल




