Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिहार के बाढ़ अंचल कार्यालय का जबरदस्त कारनामा, ब्लूटूथ के नाम से बना दिया निवास प्रमाण पत्र, फोटो भी वही

बिहार के बाढ़ अंचल कार्यालय का जबरदस्त कारनामा, ब्लूटूथ के नाम से बना दिया निवास प्रमाण पत्र, फोटो भी वही

बाढ़ अंचल कार्यालय का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला, जहां एक आवेदनकर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस और माता-पिता के नाम पर ईस्ट वुड लिखा। साथ में उसने फोटो की जगह ब्लूटूथ की तस्वीर लगाई थी। इसके बाद कार्यालय ने उसी नाम और फोटो के साथ निवास प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 13, 2025 02:41 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 02:41 pm IST
निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदनकर्ता- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदनकर्ता

बिहार के बाढ़ अंचल कार्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी लापरवाही की पोल खुलकर सामने आई। एक आवेदक ने निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन कार्यालय ने न केवल प्रमाण पत्र में नाम के स्थान पर "ब्लूटूथ नॉइस" लिख दिया, बल्कि माता-पिता के नाम के कॉलम में "ईस्ट वुड" लिखकर भेज दिया और फोटो की जगह पर ब्लूटूथ डिवाइस की तस्वीर भी लगा दी गई। यह घटना अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

जानबूझकर किया गया एक प्रयोग

जानकारी के मुताबिक, आवेदक ने यह आवेदन जानबूझकर गलत विवरण के साथ दाखिल किया था ताकि अंचल कार्यालय की सत्यापन प्रक्रिया की खामियों को उजागर किया जा सके। आवेदन में नाम के तौर पर "ब्लूटूथ नॉइस", माता-पिता के नाम के रूप में "ईस्ट वुड" और फोटो के रूप में ब्लूटूथ डिवाइस की तस्वीर भेजी गई थी। हैरानी की बात यह है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के यह प्रमाण पत्र बनाकर दे भी दिया गया। आवेदक ने बताया, "हमने यह प्रयोग इसलिए किया ताकि यह पता चल सके कि प्रमाण पत्र जारी करने से पहले दस्तावेजों की कितनी जांच होती है।"

अंचल कार्यालय की लापरवाही

यह प्रमाण पत्र 12 जुलाई 2025 को जारी किया गया था, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रमाण पत्र में ब्लूटूथ डिवाइस की तस्वीर देखकर लोग हैरान हैं। कुछ लोगों ने इसे सरकारी कामकाज में लापरवाही का जीता-जागता सबूत बताया, तो कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में बिहार की नौकरशाही का "करिश्मा" करार दिया।

अधिकारियों का जवाब

जब इस मामले की जानकारी बाढ़ अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) को दी गई, तो उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। एसडीएम ने कहा, "यह एक गंभीर लापरवाही है। हम इस मामले की गहन जांच करेंगे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" इस घटना ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(बाढ़ से विकाश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

पालतू डॉगी की अनोखी कला, इंसानों की तरह बनाती है पेंटिंग्स, लोग देखकर रह गए दंग

भौकाल टाइट करने के लिए लड़कों ने थाने में बैठे-बैठे बना दी रील, Video हुआ वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement