ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने पुलिस थाने के अंदर बैठकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रायरंगपुर अनुमंडल के ग्रामांचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाटबाड़ाडा आउटपोस्ट का है।
आपसी विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे युवक
जानकारी के अनुसार, सातपौटिया गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद हुआ था। इसी को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था ताकि समझौता कराया जा सके। लेकिन इसी दौरान, कुछ युवक थाने के अंदर ही बैठकर मस्ती करने लगे और रील्स शूट कर डाली। बाद में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब यह मामला सबकी नज़रों में आया। लोग सवाल उठाने लगे कि थाने जैसी गंभीर जगह में बैठकर रील्स बनाना कैसे संभव हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई
थाना अधिकारी जब दोनों गुटों को समझाने में व्यस्त थे, तब युवकों ने उनकी जानकारी के बिना वीडियो शूट किया। यह कृत्य न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि थाने की गरिमा को भी ठेस पहुँचाता है। फिलहाल, थाना प्रभारी ने मामले पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया है पर इस मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी है। यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया के व्यूज और लाइक्स के चलते लोग अब गंभीर जगहों पर भी अनुशासन भूल जाते हैं। लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाना जरूरी है।
(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: