Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भौकाल टाइट करने के लिए लड़कों ने थाने में बैठे-बैठे बना दी रील, Video हुआ वायरल

भौकाल टाइट करने के लिए लड़कों ने थाने में बैठे-बैठे बना दी रील, Video हुआ वायरल

थाने के अंदर बैठे-बैठे कुछ युवकों ने रील बना डाली, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 13, 2025 12:28 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 12:28 pm IST
थाने में बैठे रील बनाते युवक- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA थाने में बैठे रील बनाते युवक

ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने पुलिस थाने के अंदर बैठकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रायरंगपुर अनुमंडल के ग्रामांचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाटबाड़ाडा आउटपोस्ट का है।

आपसी विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे युवक 

जानकारी के अनुसार, सातपौटिया गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद हुआ था। इसी को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था ताकि समझौता कराया जा सके। लेकिन इसी दौरान, कुछ युवक थाने के अंदर ही बैठकर मस्ती करने लगे और रील्स शूट कर डाली। बाद में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब यह मामला सबकी नज़रों में आया। लोग सवाल उठाने लगे कि थाने जैसी गंभीर जगह में बैठकर रील्स बनाना कैसे संभव हुआ।

पुलिस ने की कार्रवाई

थाना अधिकारी जब दोनों गुटों को समझाने में व्यस्त थे, तब युवकों ने उनकी जानकारी के बिना वीडियो शूट किया। यह कृत्य न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि थाने की गरिमा को भी ठेस पहुँचाता है। फिलहाल, थाना प्रभारी ने मामले पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया है पर इस मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी है। यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया के व्यूज और लाइक्स के चलते लोग अब गंभीर जगहों पर भी अनुशासन भूल जाते हैं। लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाना जरूरी है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

रिज्यूमे हाफ, कॉन्फिडेंस फुल: शख्स ने दिया आधा छपा CV, कहा- पहले हायर करो फिर बताऊंगा कि क्या-क्या कर सकता हूं

प्यार में जिनका कटा, उन्हें ये चायवाला दे रहा शानदार ऑफर, पोस्टर देख आप भी कहेंगे- वाह भाई! क्या स्कीम है

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement