Brazilian Vlogger Video Viral: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनको एक बार देखकर भी मन नहीं भरता है। ऐसे वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं और उन्हें यूजर्स से खूब प्यार भी मिलता है। ऐसा ही एक और वीडियो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें संगीत दो देशों के लोगों को जोड़ते हुए दिख रहा है। ये तो आपको पता ही है कि, दुनिया भर में लोग अपनी भाषाओं के आधार पर भले ही बंटे हों, लेकिन एक चीज है जो हम सबको एक करती है संगीत और इसके प्रति हमारा सामूहिक प्रेम। ताजा वीडियो सामने आया है वाराणसी में एक घाट से जहां घाट के किनारे बैठे एक ब्राज़ीलियाई व्यक्ति को गिटार बजाते हुए देखा गया।
वायरल हुआ दिल जीत लेने वाला वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ommmlucas नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में संगीतकार लुकास एलर जो अपने छात्रों के लिए गिटार की क्लास फिल्मा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक बुज़ुर्ग भारतीय व्यक्ति अनजाने में उनके शॉट के बैकग्राउंड में आ गए। इस रुकावट से निराश होने के बजाय स्वागत करते हुए एलर मुस्कुराए और उस स्थानीय व्यक्ति को अपने साथ आने का इशारा किया। एलर ने इस मनमोहक वीडियो के शीर्षक में लिखा, 'संगीत और प्रेम, सार्वभौमिक भाषाएं।' एलर के साथ जुड़ने के बाद, वह व्यक्ति संगीत पर थिरकने लगा और सहजता से कुछ डांस स्टेप्स करने लगे। इस मजेदार और सहज सहयोग के बाद एलर ने उस व्यक्ति के डांस की प्रशंसा की और उस ख़ास पल को अपने साथ साझा करने के लिए हिन्दी में उसका धन्यवाद किया।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और हजारों टिप्पणियां प्राप्त हुईं। एक यूजर ने लिखा कि, 'मैं अचानक इस वीडियो पर आ गया। वाह, यह खुशी का एक अनमोल पल है।' दूसरे ने लिखा कि, 'भाई, यह उन सभी योजनाबद्ध, कोरियोग्राफ किए गए कैंडिड वीडियो से कहीं बेहतर है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे नहीं पता कि यह कौन सी भाषा है, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है, हाहा।' चौथे ने लिखा कि, 'बस यही कि आप गिटार लेकर वहां थे और अपने छात्रों के लिए गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। जादू तो हो ही गया था, मेरे दोस्त।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सामूहिक विवाह में चिप्स-चाऊमीन की लूट ! बेकाबू भीड़ की गुत्थमगुत्था देख आंखें फटी रह जाएंगी, Video Viral