Viral Video: भारत की स्लीपर बसों की तारीफ करते हुए एक कनाडाई यात्री सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसने इन बसों को यूरोप की बसों से बेहतर बताया है। कंटेंट क्रिएटर जस्टिन ने कोलकाता में स्लीपर बस में सफर किया और इसकी शानदार सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यूरोप की बसों में सफर के दौरान उन्हें इतना अच्छा अनुभव कभी नहीं मिला जितना भारतीय बसों में मिला।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
इंस्टाग्राम पर वीडियो को @side_quest_project नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में जस्टिन ने बस का दौरा कराते हुए और यात्रियों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को दिखाते हुए कहा, 'भारतीय स्लीपर बसों के सामने यूरोपीय बसें कुछ भी नहीं हैं। यह वास्तव में बहुत बढ़िया है। आपको पूरा बिस्तर, कुछ बेकरी उत्पाद, पानी की बोतल और कंबल मिलता है।' आराम से बैठने के बाद, जस्टिन ने कहा कि 'स्लीपर बसों में यात्रा करने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आप एक अलग शहर में जागते हैं, आराम महसूस करते हैं और ऊर्जावान हो जाते हैं। मैं बस इतना कह रहा हूं कि यूरोप की बसों में मुझे कभी इतना अच्छा अनुभव नहीं हुआ। लेकिन सच में, स्लीपर बसों की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सो जाते हैं और अपनी मंज़िल पर पहुंचकर जाग जाते हैं...तो अगली बार जब आप भारत में हों, तो 15 डॉलर खर्च करें और अपने दोस्तों के साथ बस में एक रात बिताने आ जाएं।'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के बाद से इसे अब तक करीब 17 लाख से ज्यादा बार देखा चुका था। इस यूजर्स ने इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि, 'पुरानी और जंग लगी बस में सफर करने के बजाय अच्छी बस चुनने के लिए धन्यवाद, और इसके लिए भारत को दोष देने के लिए भी धन्यवाद।' दूसरे ने लिखा कि, 'दरअसल, कोलकाता से इस रूट पर इंफोटेनमेंट सिस्टम वाली बसें भी चलती हैं और उनका किराया सिर्फ 15 से 20 डॉलर ही है!!' तीसरे ने लिखा कि, 'वाह, आखिरकार एक ऐसा व्यक्ति मिला जिसके पास भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बे और उसके शौचालयों के बारे में शिकायत करने के बजाय खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा है।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'अच्छा बजट बनाए रखने के लिए धन्यवाद। अगर आपके पास बजट ही न हो और आप इसके लिए भारत को दोष दें, तो आपको इस तरह की चीजें देखने को नहीं मिलेंगी।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पुतिन की सीक्रेट मीटिंग में जबरन घुसे शहबाज शरीफ ? पाकिस्तानी PM के इस वायरल वीडियो का जानें सच