सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कुछ दिनों में कोई न कोई ट्रेंड वायरल हो जाता है और फिर हर कोई उसी थीम पर मीम, वीडियो, फोटो या कंटेंट बनाने लग जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया के रेगुलर यूजर्स में से एक हैं तो फिर हर वायरल ट्रेंड आपने देखे भी होंगे और शायद फॉलो भी किया होगा। अभी सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप स्टेटस का ट्रेंड चल रहा है। इसमें लोग अपने मम्मी-पापा के स्टेटस (फेक और मजेदार) का स्क्रीनशॉट लगा रहे हैं जिन्हें देखकर लगभग हर कोई रिलेट कर सकता है क्योंकि सभी के घर में वो लाइनें कभी न कभी बोली गई होंगी। अब इस चलते ट्रेंड की गाड़ी में दिल्ली पुलिस भी चढ़ गई है। आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या पोस्ट बनाए हैं।
दिल्ली पुलिस ने भी फॉलो किया ट्रेंड
अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस ट्रेंड की गाड़ी चल रही है उसमें दिल्ली पुलिस भी चढ़ गई है। अब आइए आपको बताते हैं कि उस गाड़ी में चढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या-क्या पोस्ट बनाए हैं।
- कुछ लोग रुल्स सिर्फ पढ़ते हैं, फॉलो नहीं करते।
- कुछ लोगों को लगता है कि एक बार ट्राई करना कूल है, पर वही एक बार आदत बन जाता है।
- कुछ लोगों को फोन से इतनी मोहब्बत है कि सड़क पर ध्यान देना भूल जाते हैं।
- कुछ लोग सोचते हैं, हेलमेट सिर्फ पुलिस के सामने पहना जाता है।
यहां देखें दिल्ली पुलिस का पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे इंस्टाग्राम पर delhi.police_official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'हमारी तरफ से ताना नहीं बस सलाह है।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 84 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने पोस्ट देखने के बाद लिखा- जब किसी एडिटर को पुलिस में नौकरी मिल जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- दिल्ली पुलिस मीम किंग। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने पुलिस पर तंज कसा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कार से टकराने के बाद बंदे ने जो किया वैसा पहले नहीं देखा होगा, देखें वायरल Video
खबरदार जो अब किसी ने चखना बोला तो! शख्स की दुकान का नाम पढ़कर आप भी हो जाएंगे फैन



