Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पाकिस्तान में भी एलन मस्क! सोशल मीडिया पर छाया पाकिस्तानी शख्स का वीडियो

पाकिस्तान में भी एलन मस्क! सोशल मीडिया पर छाया पाकिस्तानी शख्स का वीडियो

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ वायरल होता है। ऐसे ही एक पाकिस्तानी व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 17, 2025 05:07 pm IST, Updated : Mar 17, 2025 05:09 pm IST
एलन मस्क की तरह दिखने वाले पाकिस्तानी शख्स की वाडियो वायरल- India TV Hindi
Image Source : TWITTER @GOHARXAMAN (SCREENGRAB) एलन मस्क की तरह दिखने वाले पाकिस्तानी शख्स की वाडियो वायरल

आज के दौर में सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी व्यक्ति का वीडियो धूम मचा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में शख्स अरबपति उद्यमी एलन मस्क के जैसा दिख रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो अभी सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है और काफी लोगों का ध्यान खींच रहा है। यूजर्स वीडियो वाले शख्स का कंपेरिजन बिलियनेयर एलन मस्क से कर रहे हैं। 

वीडियो में दिख रहे शख्स के नैन-नक्श काफी हद तक एलन मस्क से मिल रहे हैं। जिस वजह से यूजर्स के बीच इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स अपने दोस्तों के साथ खाना खाते हुए साफ-साफ दिख रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। 

'एलन मस्क इन पाकिस्तान'

वीडियो को एक्स पर @goharxaman नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, " 'इस पाकिस्तान के KPK में @elonmusk के हमशक्ल को देखें। ये एलन मस्क खान यूसुफजई हैं।' वीडियो के बीचों बीच एलन मस्क इन पाकिस्तान भी लिखा है, जो साफ दिख रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "पाकिस्तानी ट्रंप एलन भाई से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।"ऐसे ही अलग-अलग यूजर्स ने वायरल वीडियो पर अपने अलग-अलग रिएक्संस दिए।

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया ने कई मशहूर हस्तियों के हमशक्लों की ओर लोगों का ध्यान खींचा है। अभिनेताओं से लेकर राजनेताओं और अब टेक अरबपतियों तक, हमशक्लों ने ऑनलाइन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement