Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया यह Video

ये है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया यह Video

जब किसी ने यह देखा कि पीटर की एक बकरी कितनी छोटी हैं, तब पीटर को एहसास हुआ कि उनके खेत पर ही कोई रिकॉर्ड तोड़ने वाला हो सकता है और वो कोई और नहीं बल्कि उनकी ही बकरी थी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 24, 2025 11:52 pm IST, Updated : Mar 24, 2025 11:52 pm IST
दुनिया की सबसे छोटी बकरी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA दुनिया की सबसे छोटी बकरी

बड़ी चीजें अक्सर छोटे पैकेज में आती हैं और केरल की यह छोटी सी बकरी इसका जीता जागता उदाहरण है। दरअसल, यह बकरी दुनिया की सबसे छोटी बकरी होने का खिताब अपने नाम किया है। इस बकरी के नाम सबसे छोटी उम्र की बकरी होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस बकरी की हाइट केवल 1.3 फीट (40.50 सेमी) है। इस बकरी का नाम करुम्बी है। जो अब तक चार साल की है और यह दुनिया की सबसे छोटी जीवित बकरी है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

यह बकरी भारत के किसान पीटर लेनू की है। जो बौनी बकरियों के नस्ल की है। लेकिन करुम्बी नाम की यह बकरी अपनी नस्ल के औसत से भी छोटी बकरी है। करुम्बी के गर्वित मालिक पीटर लेनू ने हमेशा अपने जानवरों की बहुत देखभाल की है। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी एक बकरी पूरी दुनिया में उनका नाम रोशन कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके फर्म पर आए एक मेहमान ने बताया कि कुरुम्बी सबसे छोटी बकरी है और उसी मेहमान ने पीटर को इस बकरी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सामने प्रस्तुत करने को कहा। इसके लिए सबसे पहले पीटर ने एक जानवरों के डॉक्टर से सलाह ली। डॉक्टर ने उस बकरी को मापा और उसकी उम्र और स्वास्थ्य की पुष्टि की। फिर पीटर ने अपनी बकरी को गिनीज वर्ल्ड बुक वालों के सामने पेश करने का निर्णय लिया। 

यह सभी किसानों के लिए सौभाग्य की बात

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इस रिकॉर्ड पर पीटर ने गर्व जताते कहा, "एक किसान के तौर पर अगर मुझे यह रिकॉर्ड मिल जाता है तो यह सभी किसानों के लिए सौभाग्य की बात होगी।"  पीटर के लिए यह सम्मान सिर्फ करुम्बी से कहीं बढ़कर है- यह दुनिया भर के किसानों के लिए गर्व का क्षण है। उनकी बकरी की उपलब्धि पशुधन पालने में लगने वाली कड़ी मेहनत और समर्पण की ओर ध्यान खींचती है। यह यह भी साबित करता है कि सबसे छोटे जानवर भी दुनिया पर काफी बड़ी छाप छोड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:

Video: आंख से देख नहीं सकता ये शख्स, नाक और गले से धुन निकालकर दिखाया गजब का टैलेंट

'मोनालिसा तो एकदम हीरोइन बन गई भाई', पहाड़ी ड्रेस में बनाई रील हुई वायरल तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement