Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बेंगलुरु में जापानी शख्स ने पहली बार चखा साउथ इंडियन भोजन, खाते ही दिया ऐसा रिएक्शन; मिनटों में वायरल हुआ Video

बेंगलुरु में जापानी शख्स ने पहली बार चखा साउथ इंडियन भोजन, खाते ही दिया ऐसा रिएक्शन; मिनटों में वायरल हुआ Video

Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जापानी कंटेंट क्रिएटर को साउथ इंडियन खाना चखते हुए दिखाया गया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 21, 2026 08:22 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 11:58 pm IST
japanese man,Rameshwaram Cafe,Rameshwaram Cafe Bengaluru, viral video, viral news in hindi, india tv- India TV Hindi
Image Source : IG/@SHO.THE.WORLD जापानी शख्स ने चखा साउथ इंडियन फूड।

Viral Video: जापानी कंटेंट क्रिएटर शो ताकेई ने हाल ही में बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे का दौरा किया और वहां के पारंपरिक मुड्डे भोजन का स्वाद लिया। उन्होंने अपना अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लोगों का दिल जीत लिया। भोजन में सादा चावल, रागी बॉल, मसाला वड़ा, सांभर, रसम, कोसंबरी, अचार, दही और मिर्च शामिल थे। उन्होंने एक कप फिल्टर कॉफी भी खरीदी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sho.the.world नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में ताकेई ने भोजन की प्रशंसा करते हुए इसे 'अत्यंत स्वादिष्ट' और 'भारत के सर्वश्रेष्ठ शाकाहारी भोजन स्थलों में से एक' बताया। उन्होंने प्रामाणिक दक्षिण भारतीय स्वाद और भरपूर मात्रा में परोसे गए भोजन की सराहना की। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, 'सच कहूं तो, मैंने शाकाहारियों को कम आंका था। गूगल मैप्स पर लगभग 20,000 समीक्षाओं के साथ, मुझे लगता है कि यह जगह भारत में शीर्ष स्थानों में से एक है।' उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने "केवल 200 रुपये" का भुगतान किया था। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ईमानदारी भरी प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं और स्थानीय भोजन को आज़माने के उनके तरीके की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने अन्य स्थानीय पसंदीदा व्यंजनों की सिफारिश की, जबकि अन्य ने कैफे के प्रामाणिक दक्षिण भारतीय व्यंजनों की प्रशंसा की। इस पोस्ट को 400,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 10,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा कि, 'दुनिया को सब्जियां पकाना नहीं आता...सिर्फ भारत में ही हिंदू सदियों से सब्जी पकाना जानते हैं।' दूसरे ने लिखा कि, 'उनका सुझाव बिल्कुल सटीक है।' तीसरे ने लिखा कि, 'आखिरकार एक ऐसा विदेशी मिला जो कंगाल नहीं है और एक अच्छी जगह पर खाना खाता है।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
भारत में 26 जनवरी तो पाकिस्तान में कब होता है गणतंत्र दिवस, क्या वहां भी यही नाम है फेमस; यहां जानें सब कुछ 

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement