सोशल मीडिया बहुत ही गजब का प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां ऐसे-ऐसे कंटेंट दिखते हैं जो किसी ने सोचा तक नहीं होता है। आप भी तो सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर हर दिन न जानें कितने सारे तरह के वीडियो और पोस्ट आते होंगे। कई सारे वीडियो और फोटो ऐसे होते हैं कि वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेते हैं और ऐसे ही कंटेंट वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी लड़ाई और भी इसके अलावा कई सारे कंटेंट वायरल होते हैं। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अपनी बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची है। वो जिस समय स्कूल पहुंची है, उस समय बहुत ही अंधेरा नजर आता है। अब वीडियो बनाने वाली महिला बताती है कि ये बच्चा स्कूल जा रहा है, रात हो रही है, 8 बज रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखता है कि स्कूल में ताला लगा हुआ है। अब क्या सोचकर रात को बच्ची को पूरी तरह से तैयार करके महिला उसे स्कूल लेकर पहुंची मगर जो भी कारण हो, वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @areeeyaaarrr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'दिन की नींद क साइड इफेक्ट।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरे साथ भी हुआ है, ब्रश करने गई थी। दूसरे यूजर ने लिखा- नशे बंद करो। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- रूटीन सेट ही नहीं हो रहा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
हाथी के दिखाने के 2 मगर खाने के कितने दांत होते हैं? कभी सोचा है इसका जवाब
महिला की फोटो को लोगों ने बना लिया नजर बट्टू, बन रही बिल्डिंग पर लगी दिखी तस्वीर




