Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नाइजीरियन शेफ ने चिकन बिरयानी के बाद लिया पानीपुरी का स्वाद, खाते ही दिया ऐसा रिएक्शन; वायरल हो गया Video

नाइजीरियन शेफ ने चिकन बिरयानी के बाद लिया पानीपुरी का स्वाद, खाते ही दिया ऐसा रिएक्शन; वायरल हो गया Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाइजीरियाई शेफ को पानीपुरी खाते हुए दिखाया गया है और खाते ही उसका रिएक्शन वायरल हो गया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 13, 2025 03:32 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 03:33 pm IST
Nigerian chef tastes Panipuri, Nigerian chef tastes Panipuri video, Nigerian chef in india, Nigerian- India TV Hindi
Image Source : IG/@CHEFBRAAKMAN पानीपुरी खाती नाइजीरियाई शेफ।

Viral Video: भारत में विदेशी पर्यटकों को घूमते हुए तो आपने खूब देखा होगा। अपने वीडियो में विदेशी लोग भारत की विविध संस्कृति से लेकर भारत के स्वादिष्ट खान—पान को भी दिखाते हैं। सुगंधित बिरयानी और लजीज कबाब से लेकर गली-मोहल्ले की चाट और पौष्टिक शाकाहारी थालियों तक, भारत का खान-पान बेजोड़ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यही भावना झलकती है। इसमें एक नाइजीरियाई महिला भारत के भोजन और संस्कृति को पूरी तरह से अपनाती हुई दिखाई दे रही है। 

भारतीय भोजन चखने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chefbraakman नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में पेशे से शेफ महिला एक खूबसूरत गुलाबी साड़ी और नीले ब्लाउज में नजर आ रही है। शादी में एक खाने के स्टॉल के सामने खड़ी होकर वह पानीपुरी खा रही थीं। उन्होंने मसालेदार आलू मसाला और खट्टे पानी के साथ कुरकुरी पानी पूरी के हर निवाले का भरपूर आनंद लिया। दर्शकों का ध्यान सबसे पहले इस बात पर गया कि उन्होंने पानी पूरी को तोड़े बिना, जैसा कि ज्यादातर भारतीय करते हैं, एक ही बार में पूरा खा लिया। उनके हावभाव से पता चल रहा था कि उन्होंने कई तरह के स्वादों का आनंद लिया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बताया कि भारत आते ही उन्होंने चिकन बिरयानी खाई और तब से वो तरह-तरह के शाकाहारी व्यंजन आजमा रही हैं। उन्होंने लिखा, 'भारत में घूम-घूमकर अलग-अलग तरह के व्यंजन खा रही हूं। 2 तारीख को मुंबई पहुंचते ही मैंने चिकन बिरयानी खाई और तब से मैं खुशी-खुशी शाकाहारी हूं; मेरा पेट इसे बहुत पसंद कर रहा है!' यह बताते हुए कि वह बाद में कुछ और मांसाहारी भोजन भी आजमा सकती हैं महिला ने आगे कहा, 'संतुलित भोजन का अनुभव लेने के लिए मैं बाद में दिल्ली में फिर से कुछ मांसाहारी भोजन खाऊंगी। फिलहाल, मुझे खूब सारी पानी पूरी चाहिए।' 

यूजर्स ने दी प्रति​क्रियाएं 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद यूजर्स ने उनके साड़ी पहनने के उनके अंदाज की खूब तारीफ की। इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद, कई लोगों ने भारत में उनका स्वागत किया और कुछ ने उनकी साड़ी की तारीफ की। एक यूजर ने कहा, 'मैंने उन्हें साड़ी पहने और किसी भी अन्य भारतीय की तरह पानीपुरी का आनंद लेते हुए देखा और फिर अचानक मुझे एहसास हुआ अरे, वह तो भारतीय नहीं हैं और फिर मैंने सोचा वाह! वह शायद भारतीय नहीं हैं, लेकिन वह बिल्कुल हम जैसी दिखती हैं। वह हममें से ही एक हैं।' दूसरे ने लिखा कि, 'जिस तरह से आपने साड़ी पहनी है, वह बिल्कुल भारतीय शैली की झलक दिखाती है। मेरी चाची भी बिल्कुल इसी तरह साड़ी पहनती हैं।' तीसरे ने लिखा कि, 'भारत में आपका स्वागत है। उम्मीद है आपको खाना पसंद आएगा।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 
कपड़ों के ढेर से बना डाला अजब-गजब 'क्रिसमस ट्री', देसी जुगाड़ का ये वीडियो देख हैरान हो जाएंगे; Video Viral
 

प्राण जाएं पर हवाबाजी ना जाए ! एक बाइक पर लदे 6 लड़कों का Video वायरल, यूजर्स बोले- 'अभी चंद्रगुप्त ने शॉट लिस्ट नहीं किया'
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement