Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Optical Illusion: सुपरमैन जैसी शक्तियां पाने वाले ही तस्वीरों में अंतर ढूंढ़ पाएंगे, दम हो तो खोजकर दिखाएं

Optical Illusion: सुपरमैन जैसी शक्तियां पाने वाले ही तस्वीरों में अंतर ढूंढ़ पाएंगे, दम हो तो खोजकर दिखाएं

Optical Illusion: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ट्रेंड में एक फोटो सामने आई है। इन दो तस्वीरों में आपको छिपा हुआ मात्र एक अंतर खोजकर दिखाना है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 29, 2026 03:31 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 03:31 pm IST
Optical Illusion, Optical Illusion Test, Optical Illusion Eye Test, Viral Optical Illusion, Brain Te- India TV Hindi
Image Source : IG/@CRAZYFUNNYYMEMES ऑप्टिकल इल्यूजन।

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। आमतौर पर ऐसी फोटो में लोग तुरंत जवाब खोज लेते होते हैं क्योंकि उनमें  चैलेंज आसान होते हैं मगर अब दिमाग घुमा देने वाली पहेली को सॉल्व करने के लिए तैयार हो जाइए। ये पहेली आपकी एकाग्रता और बारीकी से देखने की क्षमता की परीक्षा लेगी। ये रहस्यमयी पहेली किसी व्यक्ति की बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व और अवलोकन कौशल के पहलुओं को उजागर कर सकती हैं। अब हम आपको वो फोटो दिखाएंगे जिसने लोगों को दिमाग का दही कर दिया है। आपको एक वायरल पोस्ट में दो तस्वीरें दिखाई जाएंगी जिसमें एक अंतर खोजकर दिखाना है। 

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई पहेली 

इस पहेली को इंस्टाग्राम पर crazyfunnyymemes नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस फोटो में सुपरमैन, बैटमैन, वंडर वुमन, फ्लैश और साइबोर्ग एक समूह में खड़े दिखाई दे रहे हैं। आपको बस 10 सेकंड या उससे भी कम समय में दोनों तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढ़ना है। दो दिखने में एक जैसी तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढ़ने की यह क्लासिक चुनौती आपकी अवलोकन क्षमता की असली परीक्षा है। हालांकि पहली नज़र में तस्वीरें एक जैसी लग सकती हैं, लेकिन अक्सर महीन से अंतर ही पहेली की असलियत को उजागर करते हैं। क्या आप इसे आजमाना चाहेंगे 

क्या आपको मिला जवाब 

क्या आप दी गई तस्वीरों के बीच में अंतर पहचान पाए ? यदि नहीं, तो हम आपकी मदद करेंगे। कुछ देर ध्यान से देखने पर आपको अंतर स्पष्ट हो जाएगा। आप देख सकते हैं कि पहली तस्वीर में फ्लैश का मुंह दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह खाली है। कुछ यूजर्स ने यह कार्य आसानी से पूरा कर लिया। 

यूजर ने दिए जवाब 

दोनों तस्वीरों में सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन एक यूजर ने तस्वीरों में रंग की बनावट में एक मामूली अंतर की ओर ध्यान दिलाया। यूजर ने कहा, 'हां, फ्लैश का मुंह अलग है, लेकिन सुपरमैन को देखिए। उसके रंग दाईं ओर थोड़े हल्के हैं।  
ये भी पढ़ें - 
Optical Illusion: पहेलियों के असली किंग ही तस्वीर में छिपा 'कुत्ता' ढूंढ़ पाएंगे, मिलेंगे केवल 5 सेकंड
 

Optical Illusion: शार्प शूटर जैसी निगाह वाले ही फोटो में ढूंढ़ पाएंगे तितली, दम है तो दिखाएं अपना टैलेंट
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement