Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Optical Illusion: शार्प शूटर जैसी निगाह वाले ही फोटो में ढूंढ़ पाएंगे ति​तली, दम है तो दिखाएं अपना टैलेंट

Optical Illusion: शार्प शूटर जैसी निगाह वाले ही फोटो में ढूंढ़ पाएंगे ति​तली, दम है तो दिखाएं अपना टैलेंट

Optical Illusion: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ट्रेंड में एक फोटो सामने आई है। इस तस्वीर में आपको छिपी हुई तितली को खोजकर दिखाना है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 28, 2026 03:20 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 03:21 pm IST
Optical Illusion, Optical Illusion Test, Optical Illusion Eye Test, Viral Optical Illusion, Brain Te- India TV Hindi
Image Source : BRIGHT SIDE ऑप्टिकल इल्यूजन।

Optical Illusion: जब आप कभी अपनी नजर को परखना चाहते होंगे तो एक बार ऑप्टिकल इल्यूजन का रुख अवश्य करते होंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करना ऐसे परीक्षणों के लिए एक बेहतरीन माध्यम है। अपने दिमाग और आंखों के बीच समन्वय को समझने के लिए, आपको ऐसी पहेलियां आज़मानी चाहिए जो आपकी संज्ञानात्मक क्षमताओं को चुनौती दें। विशेष रूप से थोड़ी मुश्किल बनाई गई ये पहेलियाँ आपकी अवलोकन क्षमता की परीक्षा लेती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही फोटो खूब वायरल हुई है जिसमें आपको एक नन्हीं ति​तली ढूंढ़कर दिखानी है।  

ऑप्टिकल इल्यूजन हो रहा वायरल 

इस फोटो में एक ऐसी पहेली है जो आपकी बारीकी से देखने की क्षमता का परीक्षण करेगी। तस्वीर में, आपको एक साधारण से दिखने वाले दृश्य में छिपी हुई तितली को ढूंढ़ना है। इसे ढूंढ़ना आसान नहीं होगा, जिससे चुनौती और भी रोचक हो जाती है। ब्राइट साइड द्वारा डिज़ाइन की गई इस तस्वीर में एक आरामदायक बैठक कक्ष दिखाया गया है। एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ बैठकर स्वेटर बुन रहा है। लेकिन, आपका काम है तस्वीर में छिपी एक तितली को ढूंढना, वो भी सिर्फ सात सेकंड में! आपको तस्वीर को ध्यान से देखना होगा, क्योंकि तितली आसानी से दिखाई नहीं देती। 

क्या आपको मिला जवाब 

अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको तितली दिख जाएगी। अगर आपको इसे ढूंढ़ने में परेशानी हो रही है, तो एक सुझाव है टोकरी के पास देखें। तितली वहीं छिपी हुई है। अभी भी नहीं दिख रहा? आप नीचे दी गई तस्वीर में जवाब देख सकते हैं।

Optical Illusion, Optical Illusion Test, Optical Illusion Eye Test, Viral Optical Illusion, Brain Te

Image Source : BRIGHT SIDE
ये रहा जवाब।

काले रंग के घेरे में आप जवाब देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - 
Optical Illusion: पहेलियों के असली किंग ही तस्वीर में छिपा 'कुत्ता' ढूंढ़ पाएंगे, मिलेंगे केवल 5 सेकंड
 

Optical Illusion: 21 की भीड़ में 11 गुम हो गया है, केवल असली जांबाज ही सॉल्व कर पाएंगे; क्या आपमें है दम
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement