Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Video: रुला दिया न..., जब चचा ने खुद ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की उड़ाईं धज्जियां, खूब सुनाई खरी-खोटी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तानी चचा यहां पर आए थे। मगर जितनी बुरी तरह से भारत ने पाकिस्तान को हराया है, उसके बाद चचा का दिल टूट गया और गाने के अंदाज में उन्होंने अपना दर्द बयान किया।

Adarsh Pandey Written By: Adarsh Pandey
Updated on: October 17, 2023 13:34 IST
पाकिस्तानी फैन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पाकिस्तानी फैन

14 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना भारत के साथ वनडे वर्ल्ड कप मैच में हुआ था। इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 7 विकेट रहते ही भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इतनी बुरी हार के बाद उनके फैंस का काफी दिल टूटा। इन फैंस में एक चचा भी शामिल हैं जो पाकिस्तान से मैच देखने के लिए भारत आए थे और सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। अब रोते हुए अपना दुख बयान कर रहे हैं।

चचा का दिल टूट गया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चचा काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। अपने टूटे हुए दिल के साथ वो कहते हैं, 'इन्होंने कोई गेम खेला है। 150 पर 2 विकेट और 191 पर ऑल आउट हो जाते हैं। मजाक बनाया हुआ है। घर जाओ यार, क्यों पाकिस्तान को बदनाम कर रहे हो।'

इसके बाद चचा गाना गाते हुए कहते हैं, 'हम चले उन्हें दे दो खबर, एक ही फैन था वो भी चला गया। आप लोगों ने बहुत दिल तोड़ा है। ऐसा मत करो यार।'

देखिए वायरल वीडियो

लोगों ने कही ये बातें

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @RVCJ_FB ने शेयर करते हुए लिखा- चचा पाकिस्तानी टीम से काफी नाराज हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। वीडियो में चचा की हालत देखने के बाद एक बंदे ने मजे लेते हुए लिखा- चचा को कोई बीड़ी दो। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- चिचा को तकलीफ हुई है।

ये भी पढ़ें-

Bicycle Garba: सूरत में साइकिल चलाते-चलाते लोगों ने खेला गरबा, वीडियो ने लोगों का जीता दिल

Viral Video: मुंबई लोकल में हो तो किसी को 'UNCLE' मत कहना, वरना आपको भी मिलेगा ऐसा करारा जवाब

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement