सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अतरंगी है। यहां सुबह से लेकर शाम तक लोग अलग-अलग चीजों को पोस्ट करते रहते हैं। कोई तस्वीरें पोस्ट करता है, कोई वीडियो को पोस्ट करता है तो कोई नेचर की फोटो और वीडियो पोस्ट करता है। वहीं कई पेज ऐसे भी हैं जो दुनियाभर की अतरंगी चीजों को पोस्ट करते हैं और उन्हीं में से कुछ वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के पोस्ट और वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला नजर आती हो जो किसी कपड़े के दुकान के अंदर खड़ी है। दुकान के अंदर ऋतिक रोशन के फिल्म का गाना बज रहा है और वो आंटी उसी गाने पर अपने स्टेप्स में डांस कर रही है। वो अपने स्टेप्स अपने मुताबिक करते हुए नजर आ रही हैं। इसी दौरान एक बार वो गाने के सिग्नेचर स्टेप्स भी करते हुए नजर आती हैं और शायद यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर देखने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है। वो जानने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा तो है ही, साथ में 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब आंटी जी फेमस हो जाएंगी। दूसरे यूजर ने लिखा- ऋतिक रोशन को इसी ने सिखाया है, हल्के में न लें। तीसरे यूजर ने लिखा- ऋतिक रोशन की दूर की मौसी। चौथे यूजर ने लिखा- ऋतिक रोशनी। एक अन्य यूजर ने लिखा- आंटी बिना हिले सब को हिला दिया।
ये भी पढ़ें-
ये देखो बुलडोजर वाली बारात, दूल्हा-दुल्हन की कार के पीछे JCB की लंबी लाइन, Video वायरल
एक टोपी ने सांप से बचाई जान, Video देख आप बंदे की किस्मत की करेंगे तारीफ




