नई दिल्ली: साल की पहली बारिश ने सिंगापुर के भारत में उच्चायुक्त एचसी वोंग को खुश कर दिया है। उच्चायुक्त ने 2026 की पहली बारिश में चाय और पकौड़ों का आनंद लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर चाय-पकौड़े खाते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर की, जिनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की। सिंगापुर उच्चायोग के आधिकारिक एक्स हैंडल सिंगापुर इन इंडिया ने एचसी वोंग की तस्वीरों को शेयर किया है।
चाय-पकौड़े के साथ शेयर की तस्वीरें
सिंगापुर इन इंडिया के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, '2026 की पहली बारिश चाय-पकौड़ा के साथ एंजॉय कर रहा हूं। क्या आप भी मेरे साथ शामिल होना चाहेंगे? एचसी वोंग।' इसके पोस्ट के साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया।
नेटिजंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
नेटिजंस ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल। मैं रास्ते में हूं। उन्हें तैयार कर लो। वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछा, 'सर क्या आपको मेरे हाथों की बनी चाय चाहिए।'
क्यों सर अकेले-अकेले?
एक एक्स यूजर ने तो ये कॉमेंट करके मजे लिए कि सर अकेले-अकेले चाय-पकौड़े खा रहे हो। तो दूसरे नेटिजन ने तंज कसते हुए कहा कि राजदूत जल्द ही मोटे होने वाले हैं। साथ ही, एक अन्य यूजर ने पकौड़ों की तारीफ करते हुए कहा कि प्याज और टमाटर के पकौड़े बेस्ट होते हैं।
दिल्ली में आज सुहाना है मौसम
जान लें कि दिल्ली का मौसम आज (शुक्रवार को) सुबह से ही सुहाना है। यहां झोंकेदार हवाएं चल रही हैं। साथ में बारिश भी हो रही है। बारिश से दिल्ली में छाई धुंध साफ हो गई है। मौसम में थोड़ी ठंड बढ़ गई है। लेकिन सिंगापुर के भारत में उच्चायुक्त की ये बात सही है कि बारिश के इस मौसम चाय के साथ पकौड़े खाना बहुत सारे लोग पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें-
सिक्किम पुलिस की सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ, Video देखकर जानें ऐसा क्या किया
ये दोनों बाघ तो जिगरी यार निकले..., जंगल में जमकर कर रहे हैं मस्ती, आप भी देखें Video