इंडिया में रहने वाले लोगों के अंदर जुगाड़ करने की खूबी होती ही है। लोगों को जैसे ही कुछ मौका मिलता है या फिर पैसे बचाने का समय आता है तो लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं कि उन्हें देखने वाला भी अपना माथा पकड़ लेता है। अगर किसी को जानना है कि इंडिया में लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं तो ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। वो लोग बस सोशल मीडिया की गलियों में पहुंच जाएं और वहां स्क्रोल करना शुरू कर दें। सोशल मीडिया पर हर कुछ देर में आंखों के सामने कोई न कोई जुगाड़ का वीडियो आ ही जाता है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
लोगों ने बाइक का क्या इस्तेमाल किया?
इस खबर को पढ़ रहे लगभग हर इंसान को ट्रैक्टर और उसके पीछे लगने वाले डाला यानी ट्रोला के बारे में पता ही होगा। अब किसी भी ट्रोला को ट्रैक्टर की मदद से ही कहीं ले जाया जा सकता है लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी जुगाड़ कर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक की सीट को पूरी तरह से हटा दिया गया है, दूसरी बेकार बॉडी भी हटा दी गई है और सीट के पास ही लोहा लगवाया गया है जिसमें ट्रोला को फंसाया जा सके। इसके बाद वो लोग ट्रोला को उस बाइक में लगाते हैं और फिर एक बंदा उसे लेकर सड़क पर निकल जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ट्रैक्टर का क्या है, बाद में ले लेंगे, अभी मोटरसाइकिल ही ट्रैक्टर का काम करेगी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कम बजट का सॉल्यूशन। दूसरे यूजर ने लिखा- अपने देश का जुगाड़ बहुत मशहूर है। तीसरे यूजर ने लिखा- गजब का आविष्कार किया है बंदे ने। चौथे यूजर ने लिखा- बाइक से हल जोता तो खेत भी हक्का बक्का रह जाएगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये बंदा रेलवे को नुकसान पहुंचा कर ही मानेगा, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
आर्टिस्ट को 36 थालियों की सलामी! बंदे की कला देख आप भी करेंगे उसकी तारीफ, देखें Video




