Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जब हिमाचल के पहाड़ों से बहने लगी 'बर्फ की नदी,' Viral Video देख आंखों पर यकीन नहीं होगा

जब हिमाचल के पहाड़ों से बहने लगी 'बर्फ की नदी,' Viral Video देख आंखों पर यकीन नहीं होगा

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों से बर्फ की नदी को निकलते हुए दिखाया गया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 29, 2026 03:47 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 03:47 pm IST
Himachal Pradesh snowfall,River of snow,Chamba,Mindhal village,viral video,Pangi Valley,snow waterfa- India TV Hindi
Image Source : X/@INIKHILSAINI हिमाचल में बर्फ की नदी दिखाता शख्स।

Viral Video: उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होने के बाद मंगलवार को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है । एक सप्ताह से भी कम समय में प्रदेश में दूसरी बार हिमपात हुआ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के भी कई हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश के मिंधल गांव में एक बेहद खूबसूरत लेकिन विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बर्फबारी के चलते पहाड़ की ढलान से बर्फ की नदी बहने लगी। जमी हुई बर्फ के खिसकने से उत्पन्न इस प्राकृतिक घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है और भीषण सर्दी के बीच अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है। इस अद्भुत दृश्य के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें भारी वर्षा के दौरान अचानक हुए बदलाव के कारण बर्फ की मोटी चादरें तरल धारा की तरह तेजी से नीचे की ओर बहती हुई दिखाई दे रही हैं। 

एक्स पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को एक्स पर @iNikhilsaini नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'आखिरकार हिमालय में अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। कल की बर्फबारी के बाद अब लगभग सभी इलाके बर्फ से ढके हुए हैं। आपने पानी बहते देखा होगा; आज नदी में बर्फ बहते हुए देखिए।' क्षेत्र के ग्रामीणों ने पारंपरिक सीटियों का इस्तेमाल किया, जो इस क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं के लिए प्रथागत चेतावनी संकेत हैं, ताकि आसपास के लोगों को गिरती बर्फ के बारे में सचेत किया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित किया जा सके। यह घटना चंबा के एक ऊंचे और अलग-थलग इलाके, पांगी आदिवासी क्षेत्र के मिंधल गांव में घटी। पांगी घाटी के निवासियों ने इस हिमपात को पिछले कई वर्षों में हुई सबसे भारी हिमपात में से एक बताया। रिकॉर्ड तोड़ हिमपात ने घाटी को अलग-थलग कर दिया है, सड़कें बंद हो गई हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरे राज्य में 800 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। 

कैसे होती हैं इस तरह की घटनाएं 

बता दें कि, पहाड़ी इलाकों में बर्फ का झरने की तरह नीचे गिरना काफी आम बात है। ऐसा तब होता है जब तेज हवाएं चोटियों से बर्फ को हटा देती हैं या जब खड़ी ढलानों पर बहुत अधिक बर्फ जमा हो जाती है। इस मामले में, लंबे समय तक सूखे के बाद भारी और रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई, जिससे काफी मात्रा में ताजा बर्फ जमा हो गई। अचानक हुए भू-स्थान परिवर्तन या गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बर्फ की मोटी चादरें तेजी से पहाड़ की ढलान से नीचे बहने लगीं, जिससे बहती नदी या "बर्फ के झरने" जैसा दृश्य बन गया। विशेषज्ञों का कहना है कि देखने में शानदार होने के बावजूद, इस तरह के तीव्र हिम प्रवाह खड़ी पहाड़ी इलाकों में बेहद खतरनाक होते हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
रेलवे स्टेशन पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' क्यों लिखी होती है, हजार बार सफर करके भी नहीं जानते वजह
 

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement