आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ChatGPT ने लोगों का काम इतना आसान बना दिया है कि लोगों को अब ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ रही। लेकिन इन तकनीक से फर्जीवाड़ा भी खूब किया जा रहा है। जिसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिला। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने ChatGPT का कुछ ऐसा इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच तक नहीं सकता था। आइए इस वायरल वीडियो के जरिए आपको बताते हैं कि ChatGPT का इस्तेमाल कुछ इस तरह से भी हो सकता है।
ठेकेदार ने ChatGPT से बना डाली पक्की सड़क
क्या आपने कभी सोचा कि ChatGPT का इस्तेमाल सड़क बनाने और इंजीनियर को बेवकूफ बनाने में भी हो सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने में देखा जा रहा है कि एक ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से न सिर्फ एक पक्की सड़क बना डाली, बल्कि इंजीनियर को भी चकमा दे दिया और उस पक्की सड़क के लिए पूरी रकम को क्लेम भी कर लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ठेकेदार गांव की कच्ची सड़क पर खड़ा है। तभी उसे WhatsApp पर एक मैसेज आता है, जिसमें सड़क वाली प्रोजेक्ट का इंजीनियर उससे पक्की सड़क के बारे में पूछता है। इतने में तो यह बात पक्की हो जाती है कि इस सड़क को बनाने का ठेका संभवत: इस ठेकेदार को ही मिला होगा। जिसने अभी तक अपना काम शुरू भी नहीं किया है।
ठेकेदार के काम से प्रभावित हो गया इंजीनियर
ऐसे में ठेकेदार अपने खुराफाती दिमाग को काम पर लगाता है और गांव की कच्ची सड़क की तस्वीर क्लिक कर Chat GPT को कमांड देता है कि इस जगह एक पक्की CC रोड बना दो। Chat GPT तुरंत एक तस्वीर बनाकर दे देता है। जिसमें गांव की कच्ची सड़क अब CC रोड में तबदील नजर आ रही है। ठेकेदार उस फोटो को उठाकर इंजीनियर को WhatsApp पर भेज देता है। फोटो में पक्की सड़क देख इंजीनियर ठेकेदार के काम से बड़ा प्रभावित नजर आता है और वह ठेकेदार की तारीफ करते हुए कहता है कि काम अच्छा हुआ है। बिल लगा दो पैसा मिल जाएगा।
वीडियो पर लोगों की आईं कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
ठेकेदार के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये ठेकेदार तो सचिन टिचकुले से भी आगे निकला। दूसरे ने लिखा- अब Chat GPT से होगा भारत का विकास। तीसरे ने लिखा- ये है Chat GPT का पावर।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
केरल की गलियों में घूमते दिखा शुतुरमुर्ग, कहां से आया यह पक्षी, नजारा देख हैरान रह गए लोग