Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दुनिया की सबसे अनोखी वेडिंग ड्रेस, पैकिंग देखकर आंखें फटी रह जाएंगी; रखने के लिए छोटा पड़ जाएगा रूम, VIDEO

दुनिया की सबसे अनोखी वेडिंग ड्रेस, पैकिंग देखकर आंखें फटी रह जाएंगी; रखने के लिए छोटा पड़ जाएगा रूम, VIDEO

Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुनिया की सबसे अनोखी वेडिंग ड्रेस दिखाई गई है जिसे रखने के लिए ही कमरा छोटा पड़ गया।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 16, 2026 05:46 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 05:46 pm IST
world's most unique wedding dress, Ajab Gajab, Aaj Ka Viral Video, wedding dress delivery, viral wed- India TV Hindi
Image Source : IG/@TROBSSSSS दुल्हन की वेडिंग ड्रेस।

Ajab Gajab: हर दूल्हे या दुल्हन की इच्छा होती है कि शादी के दिन उसकी ड्रेस बेहद खूबसूरत और अलग दिखे।  इसके लिए महीनों तक फिटिंग करानी पड़ती है, कपड़ों का सावधानीपूर्वक चुनाव करना पड़ता है और अंत में इसे इस तरह पेश किया जाता है ताकि यह खास लगे। मगर एक लड़की ने अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कुछ ज्यादा केयर कर ली। दरअसल, वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी के कपड़े की डिलीवरी दिखाई गई है, जो किसी फैशन हाउस की डिलीवरी से ज्यादा घर बदलने जैसा लगता है। वीडियो की शुरुआत स्क्रीन पर एक साधारण सी पंक्ति से होती है: 'Pov: आपकी शादी की पोशाक एक इतने बड़े बक्से में डिलीवर की जाती है कि उसे एक अलग कमरे की ज़रूरत पड़ती है।' 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @trobsssss नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में सामान चुपचाप दरवाजे से अंदर नहीं आता, दो आदमी एक विशाल सफेद बक्से को सीढ़ियों से नीचे सरकाते हुए दिखाई देते हैं, वे उसे बड़ी सावधानी से इस तरह से ला रहे हैं मानो वह मोड़ न ले पाए। यह बक्सा भारी-भरकम, चौड़ा और अधिकांश लोगों से लंबा है। अंत में उस बॉक्स को एक अलग कमरे में, बाकी सब चीजों से दूर, रख दिया जाता है। उसे किसी कोने में नहीं रखा जाता या दीवार के सहारे नहीं टिकाया जाता। ढक्कन पर स्पष्ट रूप से 'Christian Dior Haute Couture' लिखा है। तभी दर्शकों को एहसास होता है कि यह सिर्फ आकार की बात नहीं है। यह लग्जरी पैकिंग और भव्यता की बात है।

अनबॉक्सिंग देख चौंक गए यूजर 

बॉक्स के व्यवस्थित हो जाने के बाद, एक महिला उसे खोलने के लिए आगे बढ़ती है। ढक्कन धीरे से उठता है, जिससे अंदर रखे बेदाग सफेद कपड़े की कई परतें दिखाई देती हैं, जिन्हें बड़ी सावधानी से तह करके रखा गया है। अंदर शादी का जोड़ा रखा है, जो अभी भी लटका हुआ है, बिल्कुल वैसा ही जैसा डिलीवरी के समय वादा किया गया था। 

यूजर ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो के वायरन होने के बाद इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले। दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक दर्शक ने लिखा, 'मैंने सोचा था...छोड़ो...बधाई हो!' एक यूजर ने लिखा कि, 'उस डिब्बे का क्षेत्रफल मेरे अपार्टमेंट से भी ज्यादा है।' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'सोचिए, अपने मकान मालिक को यह समझाना कितना मुश्किल होगा।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'यह सिर्फ ड्रेस की डिलीवरी नहीं है। यह एक आयोजन है।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं डॉ. वर्मा कौन हैं ? जिनके एक बयान पर छिड़ गई बहस, एलन मस्क ने भी किया रिएक्ट 

गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर शख्स ने लगाई 26 किलोमीटर की दौड़, वजह सुनकर दुआएं देने लगे यूजर्स; वायरल हो रहा Video 
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement